रांचीः चुनावी दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां यदि घुसपैठ नहीं रुका तो झारखंड के मूलवासी अल्पसंख्यक बन जायेंगे. उन्होंने इस बार 400 से अधिक सीट एनडीए के द्वारा लाए जाने का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस सहित विपक्षी दालों पर निशाना चाहते हुए कहा कि पूरा इकोसिस्टम बहस कर रहा है कि 400 पार नहीं होगा. 399 में उन्हें कोई शक नहीं है दो सीट आम जनता दे देगी.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर सहित मोदी सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धि गिनाते हुए डॉ हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मथुरा और काशी के लिए 400 सीट लाना जरूरी है. देश की जनता यह मान चुकी है कि मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है, यही वजह है कि झारखंड सहित पूरे देश भर में भाजपा और एनडीए प्रत्याशी की जीत निश्चित है.
पीओके को भारत में लाने के लिए 400 सीट जरूरी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीओके को भारत में लाने के लिए 400 सीट लाना जरूरी है. इतना ही नहीं यूसीसी लागू करने, ईडी, सीबीआई को मजबूत करने और मुस्लिम आरक्षण हटाने के लिए भाजपा ने जो 400 का लक्ष्य तय किया है उसे पार करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि देश की बहुल संख्या की आबादी खतरे में है, जो बेहद ही चिंताजनक है. एक तरफ हम वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की सोच रख रहे हैं और इसके तहत 2029 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. वहीं दूसरी तरफ विरोधी दुष्प्रचार में लगे हुए हैं. कांग्रेस पीओके को भूल चुकी है.