देवघर: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सोमवार को बाबानगरी देवघर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की. देवघर स्थित बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए.
देवघर पहुंचने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. उम्र अधिक होने के कारण वे व्हीलचेयर के सहारे मंदिर पहुंचे. उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की. लेकिन उन्होंने मीडिया से किसी भी मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया. मालूम हो कि एचडी देवेगौड़ा वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
पूर्व पीएम के स्वास्थ्य को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन की टीम ने पूर्व पीएम की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के स्वागत के लिए देवघर के डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मौजूद रहे. बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा रात्रि विश्राम देवघर में करेंगे और मंगलवार को देवघर से वापस रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में नववर्ष की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए किए गए खास इंतजाम