ग्वालियर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एशिया के पहले जियो साइंस म्यूजियम (भू-विज्ञान संग्रहालय) का रविवार को उद्घाटन किया. ग्वालियर के ऐतिहासिक महाराज बाड़ा पर हेरिटेज बिल्डिंग विक्टोरिया मार्केट में इसे स्थापित किया गया है. जियो साइंस म्यूजियम के उद्घाटन मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कोयला राजमंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ सांसद भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे.
उपराष्ट्रपति ने किया म्यूजियम का अवलोकन
भारत की जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इस म्यूजियम को तैयार किया गया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने उद्घाटन पट्टिका से पर्दा हटाने और उसके बाद रिबिन काट अंदर प्रवेश किया. इसके बाद इस अनोखे म्यूजियम का अवलोकन किया. इस भू विज्ञान संग्रहालय में भूविज्ञान के रहस्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है. धरती के जन्म से लेकर जीवन की उत्पत्ति और कालखंड में हुए बदलाव के बारे में यहां पूरी जानकारी सहेजी गई है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने जियो साइंस म्यूजियम की दी सौगात (ETV Bharat) मोहन यादव ने जमकर की संग्रहालय की तारीफ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस संग्रहालय की जमकर तारीफ की. उन्होंने मंच से कहा कि कई बार मन में जिज्ञासा होती है, कब उल्कापात हुआ होगा, कब भूगर्भीय घटनाओं के साथ पृथ्वी की उत्पत्ति हुई होगी, कैसी वो लंबी यात्राएं होंगी जब पृथ्वी हिमखंड से भूगर्भीय आकार लेती है, कहां जीवित कोशिकाओं के जरिए जीवन की उत्पत्ति हुई होगी. ये छोटी छोटी बातें आज भी हमारे लिए अहसास कराती है. जिस जल से जीव उत्पन्न हुए उससे हमारा कैसा नाता है. ये सभी जानकारियां इस संग्रहालय में मौजूद है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने फीता काटकर किया उद्घाटन (ETV Bharat) 'भूविज्ञान के बाद स्पेस से जुड़ी जानकारियां भी मिलेंगी'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "उल्कापात के जरिए ये बताया गया है कि जीवन अमर नहीं है नश्वर है. ज्वालामुखी से होने वाली घटनाएं, भूकंप से होने वाली घटनाएं, पृथ्वी की उत्पत्ति की ओर हमें बार-बार आकर्षित करती है. पृथ्वी का चुंबकीय आवरण हमें लालायित करता है और ऐसे ही न जाने कितनी जानकारियां इस जियो साइंस म्यूजियम के द्वारा अब भारत के हर बच्चे-बच्चे और बड़े को मिल सकेगी. उन्होंने जल्द ही स्पेस से जुड़ी जानकारियां भी ऐसे ही एक संग्रहालय के माध्यम से देने की बात भी कही."
ग्वालियर में एशिया का पहला GEO साइंस म्यूजियम (ETV Bharat) म्यूजियम में दिखेगा धरती और जीवन का विकास
जियो म्यूजियम में 2 गैलरी बनाई गई हैं. इनमें से एक गैलरी इवोल्यूशन ऑफ अर्थ और दूसरी गैलरी इवोल्यूशन ऑफ लाइफ पर केंद्रित हैं. जिसमें पृथ्वी का जन्म, डायनासोर का दौर, पृथ्वी का सेंट्रल कोर, दुनिया भर के बेशकीमती जेम्स स्टोन से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी. इसमें ज्वालामुखी से लेकर भूगर्भ की तमाम जिज्ञासाओं का समाधान हो सकेगा.