जयपुर. एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा होने के बाद अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगु देशम पार्टी के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है. गहलोत ने कहा कि भाजपा का इतिहास क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म कर अपना विस्तार करने का रहा है. अब जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगु देशम पार्टी अगला निशाना हो सकती हैं.
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ''केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रालयों में मिले स्थान को देखकर तो ऐसा लगता है कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) को अपमान से बचने के लिए केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन करना चाहिए था. इससे कम से कम इन दोनों दलों की गरिमा और सम्मान बचा रहता. जेडीयू और टीडीपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा का इतिहास क्षेत्रीय दलों को खत्म कर अपनी पार्टी का विस्तार करने का रहा है. आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस और ओडिशा में BJD इसके ताजा उदाहरण हैं. NDA सरकार की शुरुआत में ही हुई TDP और JDU की उपेक्षा से लगता है कि भाजपा का अगला निशाना ये दोनों पार्टियां ही बनने वाली हैं.''