उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कौशांबी में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे ओवैसी, कहा- पिछड़ों और दलित का हक छीनने की कर रहे कोशिश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

यूपी के कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए.

कौशांबी में ओवैसी की जनसभा.
कौशांबी में ओवैसी की जनसभा. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 11:13 PM IST

कौशांबी में जनसभा को संबोधित असदुद्दीन ओवैसी. (Video Credit: Etv Bharat)

कौशांबी: पीडीएम मोर्चे के प्रत्याशी नरेंद्र सरोज के पक्ष में मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के करारी कस्बे में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMAIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सिराथू विधानसभा से विधायक पलवी पटेल ने संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए औवैसी ने कहा कि मोदी सरकार इसराइल को असलहा दे रही है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद की एक कंपनी है, जिससे ड्रोन बंनकर इसराइल जा रहे हैं और मोदी जी कह रहे हैं कि उन्होंने रमजान के महीने में हमला करने के लिए मना किया था.

ओवैसी ने कहा कि ' पीएम मोदी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए अपने आप को मुसलमान का हितैषी बता रहे हैं. मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने इसराइल से कहा था कि रमजान के महीने में हमला मत करो. आज स्पेन में भारत की एक कश्ती (मालवाहक शिप) जिस पर 27 टन का हथियार था. उसको स्पेन की हुकूमत ने कहा कि आप अंदर नहीं ला सकते हैं. यह जहाज चेन्नई से इजरायल जा रही थी. बताइए प्रधानमंत्री जी यह सच है या झूठ है'.


ओवैसी ने कहा कि 'आज मोदी जी पूरे देश में जाकर झूठ बोलते हैं कि पिछड़ों और दलितों से आरक्षण लेकर मुसलमान को दिया. मोदी जी हमें पिछड़ों और दलित के हक छीनकर नहीं लेना है. हम चाहते हैं कि आप भारतीय संविधान के धारा 15 और 16 के तहत हमसे बात करिए. प्रधानमंत्री बाबा साहेब अंबेडकर की बात करते हैं. लेकिन वहीं, बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहते हैं. पीएम मोदी ईडब्लूएस में 10% आरक्षण दे रहे हैं. इस आरक्षण में दलित और न ही पिछड़ा वर्ग के लोग जा सकते हैं. यह 10फीस आरक्षण सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया जा रहा है. देश की 80 फीसदी जनता से पीएम मोदी कह रहे हैं कि 27 या 50 फीसद में अपना खेल खेलो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details