दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिडिल ईस्ट में तनाव, Air India ने ईरानी हवाई क्षेत्र से नहीं भरी उड़ान - Air india avoiding Iranian airspace - AIR INDIA AVOIDING IRANIAN AIRSPACE

Air india avoiding Iranian airspace : ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच एअर इंडिया ने ईरानी एयर स्पेस से बचना शुरू कर दिया है. शनिवार को उसने लंदन जाने वाली फ्लाइट के लिए लंबा रास्ता तय किया. वहीं, विस्तारा एयरलाइन की ओर से भी कहा गया कि उसने कुछ रूट बदले हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट.

Air India
एअर इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली :ईरान ने सीरिया में पूर्व दूतावास पर बमबारी के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है. साथ ही बदला लेने का एलान किया है. मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच टाटा के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने ईरानी हवाई क्षेत्र से बचना शुरू कर दिया है. सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि 'इस स्थिति को देखते हुए एअर इंडिया ईरानी हवाई क्षेत्र से परहेज करेगी.'

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक, शनिवार सुबह लंदन जाने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट ने ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए लंबा रास्ता अपनाया. हालांकि, एअर इंडिया ने शनिवार को अपनी दिल्ली-तेल अवीव उड़ान संचालित की, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन मार्गों पर एयरलाइन की कड़ी नजर रहेगी.

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद जब इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध शुरू हुआ तो एअर इंडिया ने दिल्ली-तेल अवीव उड़ान को निलंबित कर दिया था. लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद 3 मार्च, 2024 को यह फिर से शुरू हुआ. भू-राजनीतिक अशांति अक्सर विमानन उद्योग को बाधित करती है और विशेष हवाई क्षेत्र को रद्द करना या टालना पड़ता है. 2021 में अफगानिस्तान सरकार के पतन और तालिबान के उदय के बाद से, वाणिज्यिक एयरलाइंस अब इस्लामिक अमीरात कहे जाने से बचती हैं.

इसी तरह, दोनों के बीच गहरे तनाव के कारण अमेरिकी वाहक ईरान से बचते हैं, जबकि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से कई पश्चिमी देशों ने दोनों देशों के ऊपर कोई उड़ान क्षेत्र नहीं बनाया है.

विस्तारा ने भी बदले रूट :वहीं, विस्तारा एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि 'मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाली मौजूदा स्थिति के कारण हम अपनी कुछ उड़ानों के रूट में बदलाव कर रहे हैं. इसके स्थान पर आकस्मिक मार्गों का उपयोग किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप कुछ मार्गों पर उड़ान का समय लंबा हो सकता है और संबंधित देरी हो सकती है. स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर और बदलाव किए जाएंगे.'

ये भी पढ़ें

भारत ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को इजराइल, ईरान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी

Last Updated : Apr 13, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details