दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'महिला हूं, माल नहीं ...', भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, शिकायत दर्ज - ARVIND SAWANT ON SHINA NC

उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को बताया इंपोर्टेड माल. मामला दर्ज.

Shina NC
शाइना एनसी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2024, 2:38 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 3:58 PM IST

मुंबई : शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दे डाला. सावंत ने शाइना के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता है. उनकी इस प्रतिक्रिया पर शाइना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह कोई माल नहीं हैं, बल्कि महिला हैं. मामले में शिवसेना नेता शाइना एनसी शिवसेना (यूबीटी) नेता ने सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सावंत के खिलाफ महिला की गरिमा का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया.

आपको बता दें कि शाइना एनसी मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की नेता हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के अमीन पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. पटेल सीटिंग एमएलए हैं. शाइना एनसी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. कुछ दिनों पहले तक वह भाजपा में थीं. वह भाजपा की प्रवक्ता थीं.

दरअसल, अरविंद सावंत से जब यह सवाल पूछा गया कि मुंबादेवी सीट से शाइना चुनाव लड़ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि शाइना जिंदगी भर भाजपा में रही हैं, लेकिन टिकट शिवसेना से मिला. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि यहां पर ऑरिजिनल माल चलता है, न कि इंपोर्टेड माल और अमीन पटेल ओरिजिनल उम्मीदवार हैं.

शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के बयान पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह बयान सुनकर काफी दुख पहुंचा. शाइना ने कहा कि वह एक फैशन डिजाइनर हैं, और यह उनका पेशा है, उन्हें अपने पेशे पर गर्व है.

शाइना एनसी ने कहा कि अगर किसी महिला को माल कहकर वे राजनीति चमकाना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं हो पाएगा, बल्कि मुझे तो लगता है कि किसी महिला का सम्मान नहीं करने की वजह से ही उनका यह हाल हो गया है. और उनकी पार्टी का जो हाल हुआ, इसी वजह से.

मीडिया से बात करते हुए शाइना ने कहा, "एक तरफ महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की लड़की बहन योजना है, तो दूसरी ओर पीएम उज्जवला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना और अन्य स्कीम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं, एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं, जबकि इसके ठीक उलट महाविनाश अघाड़ी है, इनके नेता अरविंद सावंत मुझे माल कहते हैं, और जब सावंत ये बात बोल रहे थे, तो कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल हंस रहे थे, इन्हें नागपाड़ा पुलिस थाने में माफी मांगनी पड़ेगी."

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव के लिए CM एकनाथ शिंदे ने नामांकन दाखिल किया, शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी शाइना एनसी

Last Updated : Nov 1, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details