मुंबई : शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दे डाला. सावंत ने शाइना के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता है. उनकी इस प्रतिक्रिया पर शाइना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह कोई माल नहीं हैं, बल्कि महिला हैं. मामले मेंशिवसेना नेता शाइना एनसी शिवसेना (यूबीटी) नेता ने सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
आपको बता दें कि शाइना एनसी मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की नेता हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के अमीन पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. पटेल सीटिंग एमएलए हैं. शाइना एनसी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. कुछ दिनों पहले तक वह भाजपा में थीं. वह भाजपा की प्रवक्ता थीं.
दरअसल, अरविंद सावंत से जब यह सवाल पूछा गया कि मुंबादेवी सीट से शाइना चुनाव लड़ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि शाइना जिंदगी भर भाजपा में रही हैं, लेकिन टिकट शिवसेना से मिला. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि यहां पर ऑरिजिनल माल चलता है, न कि इंपोर्टेड माल और अमीन पटेल ओरिजिनल उम्मीदवार हैं.