नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी बेहद चिंतित है, AAP मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की सेहत पर जानकारी दी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक पहुंच गया है जो किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा है. उन्होंने कहा कि अरविंद जी को सिवियर डायबिटीज है और दिन में कई बार इन्सुलिन के इंजेक्शन देने होते हैं. उनका शुगल लेवल बढ़ता घटता रहता है. उन्हें ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है.
अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर AAP की चिंताएं बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी की चिंताएं बढ़ गई है हालांकि जब से ईडी की हिरासत में उन्हें लिया गया था उसके बाद से ही उनका शुगर लेवल लगातार कम हो रहा था.
5 किलो घटा अरविंद केजरीवाल का वजन-सूत्र
अब आम आदमी पार्टी के सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी के बाद से जेल में लाने के बीच उनका वजन लगभग 5 किलो तक घट गया है और ये वजन लगातार घटता ही जा रहा है इस बीच उनके शुगर लेवल का स्तर भी घटता बढ़ता रहा है जिसे लेकर उनके स्वास्थ्य की चिंताएं पार्टी को सता रही है हालांकि जेल सूत्रों की माने तो जहां सुरक्षा को लेकर जेल नंबर 2 में 24 घंटे सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन पर निगरानी रखी जाती है वहीं उनके स्वास्थ्य पर भी जेल प्रशासन की नजर है.
जेल प्रशासन सूत्रों की माने तो उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही. खुद तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं. शराब घोटाले में 10 दिन ईडी की रिमांड में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल लाया गया था और उन्हें जेल नंबर दो के एक सेल में रखा गया है जहां उनके अलावा कोई नहीं है और 6 सीसीटीवी कैमरे के अलावा जेल के बाहर चार सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात है हालांकि इसी जेल में एक से खूंखार और खतरनाक कैदी भी है लेकिन उन कैदियों और अरविंद केजरीवाल के सेल के बीच में दूरी है और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी है.
अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर दो में बेहतर सुरक्षा कारणों से रखा गया है और कोर्ट के आदेश अनुसार उन्हें घर का खाना घर से लाया गया पानी और घर से मंगाए गए बिस्तर उपलब्ध है. जेल सूत्रों की माने तो वह 24 घंटे में न्यूज़ चैनलों पर काफी वक्त बिताते हैं इसके अलावा सबसे अधिक वक्त उनका किताब पढ़ते हुए बीतता है.
ये भी पढ़ें-जांच एजेंसी यह नहीं बता पाई कि रिश्वत का पैसा मेरे पास आया, सिसोदिया ने जमानत पर दी दलीलें
इस बीच सूत्रों की माने तो वो अपने सेल के अंदर खुद ही झाड़ू लगाकर सफाई करते हैं. आमतौर पर तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में बंद कैदी खुद ही अपने सेल की सफाई करते हैं और अरविंद केजरीवाल भी एक कैदी की तरह खुद ही अपने सेल में सफाई झाड़ू लगाकर रख रहे हैं. जेल सूत्रों से ये भी पता चला है कि उन्हें न्यूज चैनल के माध्यम से संजय सिंह को बेल मिलने की भी जानकारी मिली जिसके बाद उनके चेहरे पर कुछ राहत के भाव दिखे. साफ है कि लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ा ऐसे में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए किसी बड़े नेता का होना जरूरी है ऐसे में संजय सिंह को बेल मिलना पार्टी के लिए राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें-AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉड्रिंग की, ED ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब