नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरि नगर में जनसभा के दौरान विपक्षी उम्मीदवार के सहयोगियों पर अपनी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी जनसभा में घुसने की अनुमति दी और इसके बाद उनकी गाड़ी पर हमला कराया. उन्होंने कहा कि ये सब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर हो रहा है और दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया गया है.
केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हुए कहा कि लगातार हो रहे हमलों के बावजूद चुनाव आयोग कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है. केजरीवाल ने हरिनगर विधानसभा में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया. उन्होंने लिखा कि आज हरि नगर में पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को मेरी सार्वजनिक बैठक में घुसने दिया और फिर मेरी कार पर हमला किया. ये सब अमित शाह के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना लिया है. चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.
''आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.''-अरविंद केजरीवाल
संजय सिंह ने चुनाव आयोग को घेरा: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव होने जा रहे है और चुनाव आयोग इन सब चीजों को नहीं रोक पा रहा है. चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम लोटा, चादरें, साड़ियां और रुपए बांट रहे हैं. चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जा चुकी है. सबकुछ बोला जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग इस मसले को लेकर आंख में पट्टी बांधे हुए हैं.
"आज दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की टुकड़ी वापस ले ली है. आप और भाजपा नेताओं के बीच आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कार पर हमले के ऐसे ही आरोपों को लेकर हाल ही में कई मौकों पर बहस हुई है. केजरीवाल को दिल्ली पुलिस से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत उन्हें करीब 60 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, जिनमें निजी सुरक्षा अधिकारी, दो एस्कॉर्ट, चौकीदार, सशस्त्र गार्ड और तलाशी कर्मचारी शामिल हैं.-गौरव यादव, डीजीपी, पंजाब
केजरीवाल की सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस हटी:संजय सिंह ने कहा कि आज केजरीवाल से पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटा ली गई. दिल्ली पुलिस ने जबरन सुरक्षा हटवाई और आज ही भाजपा के गुंडे लाठी डंडे लेकर यहां गुंडे घूम रहे हैं. चुनाव आयोग की संस्था क्या करना चाहती है? क्या प्रशासन कत्लेआम और हिंसा कराना चाहता है? ये कौन सा निष्पक्ष चुनाव हो रहा है? जब चुनाव आयोग दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव नहीं करा सकता तो फिर कहां कराएगा? संजय सिंह अपने फोन से लोटा बांट रहे भाजपा नेता की वीडियो दिखाई और कहा कि हमारे पास इसके सारे वीडियो मौजूद है. ये दिल्ली में चुनाव हो रहा है? स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी भी आस-पास कई गुंडे गाड़ियों में लाठी-डंडा लिए खड़े हैं.