नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी गुपचुप तरीके से वोटर्स का नाम हटाने का प्रयास कर रही है. केजरीवाल का दावा है कि शाहदरा विधानसभा में पिछले एक महीने में भाजपा ने लगभग 11,018 वोटर्स के वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स दिए हैं, और यह सिलसिला अभी भी जारी है.
केजरीवाल ने कहा, "भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए एप्लीकेशन दिया है. पिछले 1.5 महीनों में, उन्होंने 11,018 लोगों के वोट कटवाने का आवेदन दिया है. इन आवेदनों में कहा गया है कि ये लोग या तो कहीं और चले गए हैं या उनकी मौत हो गई है. हमने 500 वोटर्स की रैंडम जांच की, जिनमें से 372 लोग अपने पते पर ही रह रहे थे. इसका मतलब है कि उनकी 75% लिस्ट गड़बड़ है."
केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटते हैं, तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है. वर्तमान में शाहदरा विधानसभा में कुल 186,000 वोटर्स हैं, और भाजपा ने इनमें से लगभग 11,000 वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स दी हैं. केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की कि अभी और कितनी एप्लीकेशन्स आएंगी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, मेट्रो केबल भी चोरी हो गई; ... केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना