धुबरी: पश्चिमी असम के धुबरी शहर में दुर्गा पूजा की सजावट हमेशा से ही आंखों को लुभाने वाली रही है. एक स्थानीय मूर्तिकार ने इस बार धुबरी में वेस्ट मटेरियल (अपशिष्ट पदार्थों) से दो अनोखी दुर्गा मां की मूर्तियां बनाई है, जिसे देखकर माता के भक्त आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि, इन मूर्तिकार ने बेकार हो चुके 2 लाख बटनों से देवी मां की पहली मूर्ति तैयार की है. वहीं उसने दूसरी मूर्ति बनाने के लिए कार्बन तांबे (कार्बन कॉपर) के इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से तैयार किया है. उन्हें मूर्ति को बनाने में तीन महीने का वक्त लग गया. वहीं, कार्बन तांबे से बनी दूसरी मूर्ति बनाने में उन्हें नौ महीने लगे. बता दें कि, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सजीब बसाक नाम के इस मूर्तिकार ने अनूठा योगदान दे रहे हैं.
यह मूर्तिकार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण असम (एसडीएमए असम) के एक कर्मचारी हैं. संजीब बसाक ने कहा कि, पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही उन्हें इन मूर्तियों का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि, "स्वच्छ पर्यावरण हर किसी की जिम्मेदारी है. इसलिए बटन और कार्बन तांबे जैसी साधारण वस्तुओं से मूर्तियां बनाकर, मैं लोगों को जागरूक करना चाहता हूं कि हम बटन जैसी छोटी चीजों का भी फिर से उपयोग कर सकते हैं जो अन्यथा पर्यावरण को प्रदूषित करने कर सकती हैं.