श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना के एक वाहन के सड़क से फिसल कर खाई में गिर जाने से चार जवानों की मौत हो गई और कई जवान घायल हो गए. घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुरा में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया.
अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. इस बारे में जिला अस्पताल बांदीपुरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने कहा, "5 घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से 2 को मृत लाया गया, 3 घायलों की हालत गंभीर थी जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है..."
बीते 20 दिन के अंदर सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले 24 दिसंबर 2024 को पुंछ जिले में एलओसी के समीप सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और ड्राइवर सहित 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया. घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन दुर्घटना में तीन जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है."
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में तीन दशक बाद सुरक्षा बंकर हटाए गये