भिवानी: सेना भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. सेना भर्ती कार्याल्य ने तमाम पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल रहे अभ्यर्थी अपना परिणाम सेना की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस संबंध में सेना भर्ती चरखी दादरी कार्यालय ने विस्तार से जानकारी दी है.
इन पदों के परिणाण घोषित हुए
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क कार्यालय सहायक, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस और सैनिक नर्सिंग सहायता का परिणाम घोषित कर दिया गया है. ये परीक्षा हरियाणा के चार जिलों के लिए आयोजित की गई थी.
यहां देखें सेना भर्ती परीक्षा परिणाम
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के कार्य क्षेत्र में आने वाले जिले चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के ऑनलाइन कंप्यूटर लिखित परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. कर्नल आनंद साकले ने युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि वे अपना परिणाम Joinindianarmy वेबसाइट पर देख सकते हैं.