नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली वालों के अधिकारों पर आम आदमी पार्टी के सौजन्य से घुसपैठियों और बांग्लादेशियों का कब्जा हो रहा है. फर्जी आधार कार्ड और फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं. इसकी तस्दीक संगम विहार में पुलिस की ओर से पिछले दिनों की गई. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आई कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर AAP चुप:स्मृति ईरानी ने कहा आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर चुप क्यों हैं? वे घुसपैठिए कौन हैं जो फर्जी वोटर कार्ड बनाकर हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी के विधायक जांच एजेंसियों के साथ समन्वय क्यों नहीं कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है. उन्होंने कहा कि आप के दो विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आप विधायक को दो नोटिस भेजे हैं. दोनों में से कोई भी दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं.