हमीरपुर:इन दिनों पश्चिम बंगाल का संदेशखाली काफी सुर्खियों में है. संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार की कई खबर सामने आ रही है. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म करने का आरोप टीएमसी नेताओं पर लगा है, जिसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है. वहीं, बिलासपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बंगाल में भाजपा प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली में एक बार फिर से रोके जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "संदेशखाली में जो महिलाओं पर अत्याचार और मीडिया के साथ दुर्व्यवहार हुआ, वह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके बावजूद पश्चिम बंगाल की सरकार हाथ पर हाथ धर के बैठी है. केंद्रीय और स्थानीय महिलाओं के डेलिगेशन को संदेशखाली जाने से क्यों रोका जा रहा है ? उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने कहा, मीडिया के खिलाफ इस तरह का दुर्व्यवहार क्यों ? जब महिला मुख्यमंत्री के रहते बंगाल में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती तो वहां के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाज़मी है".
गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर जिला हमीरपुर प्रवास के पहले दिन आज हमीरपुर के भोटा कस्बा पहुंचे. जहां उन्होंने 'एक से श्रेष्ठ' कार्यक्रम के अध्यापकों के साथ सीधा संवाद किया. इस मौके पर अध्यापकों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष अपने सुझाव रखे और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी साझा की.