गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा. लिहाजा हर राजनीतिक दल के उम्मीदवार और नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर चुनावी मैदान में हैं. शनिवार को राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और दामाद अनूप सोनी ने उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किया. शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और उनका दामाद अनूप सोनी गुरुग्राम पहुंचे.
अनूप सोनी ने गुरुग्राम में किया चुनाव प्रचार: दोनों ने गुरुग्राम में राज बब्बर के लिए चुनाव प्रचार किया. जूही बब्बर ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अब गुरुग्राम लोकसभा के लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है. डोर टू डोर कैंपेनिंग की जा रही है और उन्हें ये समझ आया है कि गुरुग्राम में ऊंची ऊंची इमारतें तो बना दी गई है, लेकिन यहां के लोग ग्रसित हैं. लोगों के पास पीने के लिए पानी तक नहीं है. सड़कें टूटी पड़ी हैं.
राज बब्बर की बेटी ने भी किया चुनाव प्रचार: उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बदलाव के लिए वोट करें और आने वाली 25 मई को हाथ के निशान पर मोहर लगा राज बब्बर को विजयी बनाएं. राज बब्बर के दामाद और क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी ने सत्ता पक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुरुग्राम में अगर सब कुछ ठीक चल रहा होता तो 20 साल से गुरुग्राम लोकसभा के मुखिया को बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती.