राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

मुझसे नहीं हो पाएगा...नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने दे दी जान, साल की 8वीं घटना - Student Suicide in Kota - STUDENT SUICIDE IN KOTA

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक ओर छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र धौलपुर का निवासी था. स्टूडेंट की आत्महत्या का पिछले 48 घंटे में यह दूसरा मामला है. इस साल 8 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है.

STUDENT SUICIDE IN KOTA
कोटा में एक और सुसाइड

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 6:08 PM IST

कोटा. शहर में कोचिंग छात्रों के सुसाइड का सिलसिला थम नहीं रहा है. अभी हाल ही में हरियाणा के नीट स्टूडेंट की सुसाइड के बाद अब फिर से एक नया मामला सामने आया है. आज मंगलवार को फिर से कोटा के एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है. वह छात्र भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में लड़के के परिजन को जानकारी दे दी गई है. कोटा में छात्रों की सुसाइड का यह इस साल का आठवां मामला है.

सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा का कहना है कि बीते एक साल से मामा-भांजे तलवंडी स्थित पीजी में एक साथ रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कर रहे थे. मामा 20 वर्षीय भरत पुत्र रघुनाथ लोधी राजपूत मूल रूप से धौलपुर जिले के डिंडोली का निवासी है. उसका भांजा 17 वर्षीय रोहित भी उसके साथ रह रहा था. रोहित आज सुबह 10:30 बजे सैलून के लिए घर से निकला था. वह जब 11 बजे वापस आया तो उसने भरत को सुसाइड की अवस्था में देखा. पीछे वाले दरवाजे से उसने कमरे में प्रवेश किया. इसके बाद उसने पीजी मालिक और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.

इसे भी पढ़ें :कोटा में एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, नीट की तैयारी कर रहा था छात्र , हॉस्टल में नहीं थी एंटी हैंगिंग डिवाइस - Student suicide in Kota

सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा ने कहा कि भरत नीट यूजी का यह तीसरा अटेम्प्ट दे रहा था, इससे पहले दो बार परीक्षा दे चुका है, जिसमें वह सफल नहीं हो पाया था. इस बार परीक्षा 5 मई को आयोजित हो रही है. ऐसे में उसे लगा होगा कि इस बार भी सफल नहीं हो पाऊंगा तो उसने यह कदम उठाया. कोचिंग छात्र के रूम में सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर लिखा हुआ था - "मुझसे नहीं हो पाएगा". भरत को परीक्षा देने के लिए 3 मई को कोटा से निकलना था.

पंखे पर नहीं थी एंटी सुसाइड रॉड :इस पूरे मामले में पीजी संचालक की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद पीजी रूम में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी. पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा का कहना है कि पीजी संचालक को भी इस संबंध में पाबंद किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जिला प्रशासन को पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इससे पहले कोचिंग छात्र सुमित ने भी 2 दिन पहले सुसाइड किया था, उसके हॉस्टल के रूम में भी एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं थी.

Last Updated : Apr 30, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details