राजसमंद : विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति घराना रिलायंस समूह की प्रमुख और श्रीनाथजी मंदिर मण्डल बोर्ड की उपाध्यक्ष कोकिला बेन अंबानी श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा पहुंचीं. मंदिर के तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित ने बताया कि शनिवार शाम को कोकिला बेन अंबानी अपनी बेटी दीप्ति सल्गाओंकर के साथ हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचीं, जहां से वे कार द्वारा नाथद्वारा पहुंचीं.
मंदिर की ओर से स्वागत : कोकिला बेन और दीप्ति ने शाम 5 बजे प्रभु श्रीनाथजी की संध्या आरती और झांकी के दर्शन किए, साथ ही नवनीत प्रियाजी के दर्शन भी किए. मंदिर के मुखिया जी ने उन्हें माला बीड़ा पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद मंदिर की परंपरा के अनुसार महाप्रभुजी की बैठक में कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय और सचिव लीलाधर पुरोहित ने उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीजी का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- WATCH: मां कोकिला बेन संग द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
दर्शन के बाद कोकिला बेन और दीप्ति सल्गाओंकर रिलायंस समूह द्वारा निर्मित धिराजधाम कॉटेज पहुंचीं, जहां उन्होंने कुछ देर विश्राम किया और अल्पाहार लिया. फिर वे सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गईं. जानकारी के अनुसार शाम 8 बजे वे विमान से मुम्बई के लिए वापस लौट गईं.
इससे पहले 3 अगस्त 2024 को कोकिला बेन अंबानी अपने बेटे अनिल अंबानी और बहु टीना अंबानी के साथ भी श्रीनाथजी के दर्शन के लिए आई थीं. अंबानी परिवार की श्रीनाथजी के प्रति गहरी आस्था है और वे अपने सभी मांगलिक कार्यों और व्यापारिक गतिविधियों की शुरुआत से पहले श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं. इसके साथ ही कोकिला बेन अंबानी श्रीनाथजी मंदिर मण्डल बोर्ड की उपाध्यक्ष भी हैं.