नई दिल्लीःदिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर समन भेजा है. अब केजरीवाल को 2 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले चार समन में सीएम केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. तब केजरीवाल ने कहा था कि ED को भाजपा चला रही है. लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले वे गिरफ्तार करना चाहते हैं. यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है.
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को केजरीवाल दरकिनार कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था.
मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा पहले भी भेजे गए समन का लिखित जवाब देने के बावजूद जिस तरह ईडी लगातार समन भेज रही है. आम आदमी पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल गुरुवार को चंडीगढ़ जा सकते हैं. वहां पर मेयर चुनाव में गड़बड़ी का जो आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही हैं उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम तय है. इससे पहले भी ईडी द्वारा भेजे गए समन के बाद केजरीवाल गुजरात व गोवा चुनावी दौरे पर जा चुके हैं.
2 फरवरी को BJP मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनः वहीं, सूचना है कि दिल्ली में 2 फरवरी को आम आदमी प्रदर्शन करेगी. चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में धांधली के आरोप और बीजेपी द्वारा मेयर बनाने पर होने वाले प्रदर्शन में दिल्ली और पंजाब के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर इस प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शामिल होंगे.
बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए 2 फरवरी यानि शुक्रवार को ईडी मुख्यालय बुलाया है. इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन पर केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर क़ानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के समन को ग़ैर क़ानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.