दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा, 6 की मौत, 5 घायल - Andhra Pradesh

Andhra Pradesh Raod accident: आंध्र प्रदेश में मछुआरों को लेकर जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.

Raod accident
आंध्र प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:21 AM IST

अमरावती:आंध्र प्रदेश के क्रिथिवेन्नु मंडल स्थित सीतानपल्ली में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब मछुआरों को लेकर क्रिथिवेन्नु की ओर जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि मृतकों में दोनों वाहनों के ड्राइवर भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान रेवु भूषणम, जी धर्म वरप्रसाद, कनकराजू, चिंटा लोवराजू, मगापु नागराजू और अय्यप्पन जयरामन के रूप में हुई है.

एसपी ने बताया कि घायलों में एम महेश, दुर्गा प्रसाद, रेवु गणेश्वर राव, मल्लाडी श्रीकांत और सांगानी नागेन्द्र बाबू के नाम शामिल हैं. जिनको इलाज के लिए मछलीपट्टनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर मछलीपट्टनम के डीएसपी सुभानी ने कहा कि लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकरा गया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

घायल पांच लोगों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार तड़के हुई इस दुर्घटना के बाद दो से तीन किलोमीटर तक यातायात बाधित पूरी तरह बाधित रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : 3 साल के बच्चे के गले में फंसा बिस्किट, मौत

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details