दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीआर नायडू टीटीडी के नए चेयरमैन नियुक्त, आंध्र प्रदेश सरकार ने TTD ट्रस्ट बोर्ड का गठन किया - TIRUMALA TIRUPATI DEVASTHANAM

TTD New Chairman: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की गवर्निंग काउंसिल की घोषणा कर दी गई है. इसमें 24 सदस्यों वाली गवर्निंग बॉडी का गठन किया गया है. टीवी-5 के चीफ बीआर नायडू को टीटीडी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

TTD BOARD
TV5 के बीआर नायडू बने टीटीडी के नए प्रमुख (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 10:49 PM IST

तिरुपति: आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को दीपावली के पावन अवसर पर नए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड का गठन किया. नवगठित टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में अध्यक्ष सहित 24 ट्रस्टी हैं. चित्तूर जिले के मूल निवासी, स्थानीय टेलीविजन समाचार चैनल के प्रमुख बोलिनेनी राजगोपाल नायडू को टीटीडी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

जहां कई उम्मीदवारों ने कथित तौर पर प्रतिष्ठित टीटीडी अध्यक्ष पद के लिए अपनी पैरवी तेज कर दी थी, वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीआर नायडू को नए टीटीडी अध्यक्ष के रूप में नामित करने का अंतिम निर्णय लिया. टीटीडी ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. वहीं, टीटीडी बोर्ड में तीन विधायकों को जगह मिली है. तेलंगाना से पांच, कर्नाटक से तीन और तमिलनाडु से दो लोगों को इस बोर्ड में जगह मिली है. इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से एक-एक को मौका मिला है.

इस बीच, विधायक श्रेणी में टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में नियुक्त सदस्य ट्रस्टियों में जग्गमपेटा विधायक ज्योथुला नेहरू, कोवूर विधायक वेमिरेड्डी प्रशांति रेड्डी और मदाकासिरा विधायक एमएस राजू शामिल हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पनाबाका लक्ष्मी और पूर्व एमएलसी और प्रमुख बीसी नेता जंगा कृष्णमूर्ति को भी सरकार द्वारा टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में नामित किया गया है. ट्रस्ट बोर्ड के अन्य प्रमुख सदस्यों में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एचएल दत्तू और भारत बायोटेक की संस्थापक डॉ. सुचित्रा एला शामिल हैं.

वहीं, कृष्णमूर्ति (तमिलनाडु) और सौरभ एच बोरा (महाराष्ट्र) ऐसे दो प्रमुख हस्तियां हैं जिन्हें पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी शासन के दौरान टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में नामांकित किया गया था. उन्हें एक बार फिर टीडीपी सरकार द्वारा गठित नए टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में जगह बनाई है.

टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में नामांकित अन्य सदस्यों में नरसी रेड्डी, संबाशिव राव (जस्थी शिवा), सदाशिवम राव नन्नापनेनी, कोटेश्वर राव, मल्लेला राजशेखर गौड़, आरएन दर्शन, शांताराम, पी राममूर्ति, जानकी देवी थम्मीसेट्टी, बूगुनुरु महेंदर रेड्डी, अनुगोलू रंगाश्री, बुरागापु आनंदसाई, नरेश कुमार और डॉ अदित देसाई भी शामिल हैं. डॉ. अदित देसाई टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड में नियुक्त होने वाले दूसरे गुजराती हैं.

ये भी पढ़ें:तिरुपति बालाजी दर्शन का बना रहे हैं मन, तो इन बातों का रखे खास ख्याल; टीटीडी ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details