उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

मसूरी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बेकाबू कार, 3 युवक और 3 युवतियां गंभीर घायल - Mussoorie accident - MUSSOORIE ACCIDENT

Car fell into ditch in Mussoorie उत्तराखंड के मसूरी में सड़क हादसा हुआ है. एक बेकाबू कार खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 3 युवक और 3 युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार सवार युवक युवतियां देहरादून से मसूरी जा रहे थे. रोड भट्ठा गांव के पास ये हादसा हुआ है. घायलों को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Car fell into ditch in Mussoorie
मसूरी कार हादसा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 9:11 AM IST

खाई में गिरी बेकाबू कार (Video- ETV Bharat)

मसूरी: गुरुवार सुबह के समय मसूरी देहरादून रोड भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थीं. ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.

रेस्क्यू टीम ने खाई में गिरे छह लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया. मसूरी पुलिस के एसआई राजकुमार बरमोला ने बताया देहरादून से सुबह करीब 5.30 बजे के समय कार से तीन युवक और तीन युवतियां मसूरी की ओर आ रहे थे. भट्टा गांव के पास मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित कार सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी.

कार में सवार भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराखंड, दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना पुत्री कविराज, सपना, मीना निवासी नेपाल हैं ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एसआई ने कहा कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. वहीं दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है.

मसूरी फायर स्टेशन इंचार्ज धीरज तड़ियाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस, स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की मदद से खाई में गिरे छह घायलों को खाई से निकाला गया. उन्होंने बताया कि सड़क काफी चौड़ी है, परन्तु कार तेज गति में रही होगी. इसी कारण कार चालक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 4, 2024, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details