दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने विदेशी हथियारों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार - ILLEGAL ARMS SMUGGLING NETWORKS

अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ILLEGAL ARMS SMUGGLING NETWORKS
अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस टीम द्वारा जब्त हथियार. (x/@DGPPunjabPolice)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2024, 2:13 PM IST

चंडीगढ़: अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और अमृतसर के पास नूरपुर पढरी गांव के घरिंडा से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से बरामद किये गये हथियार: पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 8 आधुनिक तकनीक वाली 4 ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक पिस्टल, 2 9एमएम टर्किश पिस्टल और 2 एक्स-शॉट जिगाना के साथ एक 30 बोर पिस्टल समेत 10 राउंड बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी हथियार पाकिस्तान से तस्करी कर लाए जा रहे थे.

आरोपी के खांघाला जाने का रिकार्ड: वहीं, पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि ये तस्कर कौन हैं और इनका संबंध किस ग्रुप से है. इसके अलावा हथियारों की तस्करी को लेकर भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों का रिकॉर्ड भी जांचा जा रहा है कि क्या ये आरोपी पहले भी किसी अपराध का हिस्सा रहे हैं.

पुलिस पंजाब की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध : डीजीपी पंजाब गौरव यादव के मुताबिक, पंजाब पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध को खत्म करने और पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत पुलिस लगातार अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details