चंडीगढ़: अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और अमृतसर के पास नूरपुर पढरी गांव के घरिंडा से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से बरामद किये गये हथियार: पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 8 आधुनिक तकनीक वाली 4 ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक पिस्टल, 2 9एमएम टर्किश पिस्टल और 2 एक्स-शॉट जिगाना के साथ एक 30 बोर पिस्टल समेत 10 राउंड बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी हथियार पाकिस्तान से तस्करी कर लाए जा रहे थे.