छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

भिलाई NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 4 कर्मचारी आए चपेट में, 3 की हालत नाजुक - अमोनिया गैस का रिसाव

Ammonia Gas Leak in NSPCL Bhilai: भिलाई के NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव होने से 4 कर्मचारियों की हालत खराब हो गई. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

Ammonia Gas Leak
अमोनिया गैस का रिसाव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 7:52 PM IST

दुर्ग भिलाई: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित NSPCL प्लांट में गैस रिसाव हो जाने से चार कर्मचारी की हालत खराब हो गई है. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई है.

4 कर्मचारियों की हालत खराब:दरअसल, ये पूरा मामलाा भिलाई में स्थित NSPCL का है. शुक्रवार सुबह 10 बजे प्लांट से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. इसके बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों को घबराहट महसूस होने लगी. कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कुछ ही देर में गैस रिसाव की खबर फैल गई. पूरे प्लांट में इस खबर की जानकारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस गैस रिसाव से 4 कर्मचारियों की हालत खराब होने लगी.

तीन की हालत नाजुक:इधर जानकारी के बाद प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया. इन चार कर्मचारियों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. इन तीन कर्मचारियों का नाम दीपक चौधरी, मनिंदर सिंह, डी शंकरराव है. तीनों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं, एक अन्य कर्मचारी एस कुमार को ए1 वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.

अमोनिया गैस से जा सकती है जान:अमोनिया एक जहरीली गैस है, जो एक नाइट्रोजन और तीन हाइड्रोजन परमाणुओं से बनी होती है. साधारण तौर पर यह कम मात्रा में पाया जाता है, लेकिन उद्योगों के माध्यम से इसका उत्पादन किया जाता है. अमोनिया का उपयोग उर्वरकों, प्रशीतन और सफाई उत्पादों के निर्माण में किया जाता है. इस गैस के रिसाव से इंसान को घुटन होने लगती है. इसकी ज्यादा मात्रा होना गले, नाक और सांस की नली में जलने का कारण बन जाती है. इस गैस से लोगों की जान भी जा सकती है.

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कर्मचारी
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, रोलर टेबल में मजदूर का फंसा पैर
भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details