अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक, 7 राज्यों के DGP और सीएस मौजूद - Amit Shah Meeting In Raipur
Amit Shah Meeting In Raipur , Inter State Coordination Meeting केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक रायपुर में हो रही है. बैठक में छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद है.
नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों की एक बड़ी बैठक ले रहे हैं. नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की यह बैठक रायपुर में चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद हैं.
रायपुर में नक्सल स्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)
नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक: इस बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.
रिव्यू मीटिंग से पहले अमित शाह का स्वागत करते विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले: देश के कुल 38 जिलों में से छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित जिले हैं. पूरे देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दौरे के दौरान अमित शाह ने सरकार बनने के बाद प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने का वादा यहां की जनता से किया था. ऐसे में इस बैठक को उस वादे से जोड़कर देखा जा रहा है.
वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)
25 अगस्त को अमित शाह के कार्यक्रम का शड्यूल:अमित शाह 25 अगस्त को NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू करेंगे.दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. दोपहर 3:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.