नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संगम विहार में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव के लिए जेल से बाहर आए हैं. मैंने उनके जैसा यू टर्न लेने वाला व्यक्ति नहीं देखा. वो बच्चों की शपथ लेकर कहते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे और अन्ना हजारे को गांव भेजकर आम आदमी पार्टी बना ली.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से लेकर दिल्ली शराब घोटाले तक की जांच बाकी है. एक तारीख को भाजपा दिल्ली की सातों सीटें जीतने जा रही है. केजरीवाल की सरकार 3 जी घोटाले, घूसखोरी और घपलेबाजी की सरकार है. मैं केजरीवाल को कहने आया हूं कि मैंने कामों का हिसाब दे दिया, आप अपने काम का हिसाब कब देंगे. लोगों से कहा कि केजरीवाल से एक तारीख से पहले हिसाब मांग लेना, नहीं तो हिसाब मांगने तिहाड़ जेल में जाना पड़ेगा. गृह मंत्री ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने निवास पर एक महिला संसद को पिटवाता है. उस मुख्यमंत्री से महिला सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें-बिभव कुमार को लेकर सीएम हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस, मालीवाल केस का सीन किया री-क्रिएट