मुंबई: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामले को लेकर डॉक्टरों का रोष कम नहीं हुआ कि इस बीच एक बार फिर महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले की घटना सामने आई है. दरअसल, रविवार को मुंबई के सायन अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर एक मरीज और उसके परिवार ने कथित तौर पर हमला कर दिया. सभी लोग शराब के नशे में थे.
जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई है, जब मरीज घायलावस्था में अस्पताल पहुंचा था और उसके महिला डॉक्टर उसका इलाज कर रही थी. इस दौरान मरीज और उसके परिवार ने डॉक्टर को गाली देना और धमकाना शुरू कर दिया. इस बीच महिला डॉक्टर ने सुरक्षा गार्डों को बुला लिया. इस घटना के बाद डॉक्टरों में डर का माहौल है और वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे है.
सुबह साढ़े तीन बजे हुई घटना
इस संबंध में BMC के महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) के प्रमुख डॉ अक्षय मोरे ने कहा, "यह घटना आज सुबह साढ़े तीन बजे हुई, जहां एक मरीज और उसके कुछ रिश्तेदार नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे और महिला रेजिडेंट डॉक्टर से झगड़ा किया. यह बहुत चिंता की बात है कि मुंबई में ऐसा हो रहा है."