बिहार

bihar

बिहार में बिना पासपोर्ट-वीजा के पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक, 10 साल से दिल्ली में बेच रहा था खिलौने, काठमांडू भागने की थी तैयारी - American citizen arrest

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 9:48 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों ने एक अमरीकी नागरिक को संदिग्ध हालत में नेपाल जाते हुए हिरासत में लिया. हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए व्यक्ति के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा, जिससे उसकी पहचान और यात्रा के उद्देश्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. उससे आईबी पूछताछ करने वाली है.

एसएसबी की हिरासत में अमेरिकी नागरिक.
एसएसबी की हिरासत में अमेरिकी नागरिक. (ETV Bharat)

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को एक अमेरिकी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. उसके पास ना तो पासपोर्ट था और न ही वीजा. जांच के दौरान अमरीकी नागरिक के पास से एक कैरी बैग व एक झोला मिला. बैग से अल्युमीनियम के बने चार तोता, तीन साबुनदानी, भारतीय 2330 रुपये, एक मोबाइल व कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. जवानों को अंदेशा है कि उसने अपना असली मोबाइल कहीं फेंक दिया है, क्योंकि जो मोबाइल मिला है उससे कोई एड्रेस पता नहीं चल रहा है.

"दिल्ली से आया था. बुधवार को मैत्री बस से पटना से सीतामढ़ी के लिए टिकट कटवाया, लेकिन वह सीतामढ़ी नहीं उतरा. सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस में बैठा है, विदेशी लग रहा है. भिट्ठामोड़ के समीप चेकिंग के दौरान उसे उतारा गया. उसके पास वीजा व पासपोर्ट नहीं था."- आशीष पाण्डेय, कमांडेंट, एसएसबी 51वीं बटालियन

वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अमेरिकी व्यक्ति का नाम क्रिस्टोफर जय च्यू है. उसकी उम्र लगभग 57 वर्ष है. भिट्ठामोड़ एसएसबी के कमांडेंट विशाल कुमार के नेतृत्व में एसआई चंदन सिंह नेगी, कांस्टेबल तपस खंडाल, विशाल क्षत्री, महिला आरक्षी कल्पना देवी, मौसम कुमारी, एसएसबी भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उसको पकड़ा. भारत-नेपाल मैत्री बस से पटना से जनकरपुरधाम जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार उससे आईबी वाले भी पूछताछ करने वाले हैं.

10 वर्षों से दिल्ली में रह रहाः गिरफ्तार संदिग्ध अमेरिकी नागरिक ने बताया कि 10 वर्षों से दिल्ली में खिलौने तथा कपड़े बेच रहा है. दो बार वीजा व पासपोर्ट चोरी हो गई, लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. उसने बताया कि नई दिल्ली से पटना ट्रेन से आया था. वहां से बस से सीतामढ़ी होते हुए जनकपुरधाम और फिर वहां से काठमांडू एयरपोर्ट जाने की तैयारी में था. काठमांडू में उसका कोई मित्र रिसीव कर ले जाने वाला था.

इसे भी पढ़ेंःIndo Nepal Border पर पिछले 9 महीने में 47 विदेशी गिरफ्तार, मधुबनी से उज्बेकिस्तानी महिला, तो सीतामढ़ी में दबोचा गया सूडानी नागरिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details