चमोली (उत्तराखंड):विश्व प्रसिद्ध चार धाम में शुमारबदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को भावभीनी विदाई दी गई. तमाम धार्मिक अनुष्ठान पूरी करने के बाद अमरनाथ नंबूदरी प्रभारी रावल पद पर विराजमान हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने बदरीनाथ धाम में स्थित पंच धाराओं में जाकर स्नान किया. इसके बाद मंदिर पहुंचकर हवन किया, फिर बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया.
रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति:बता दें कि हाल में ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. वे 10 सालों तक बदरीनाथ धाम के रावल रहे. जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने उनके स्थान पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी (उम्र 30 वर्ष) को प्रभारी रावल नियुक्त किया. ऐसे में अमरनाथ नंबूदरी को दायित्व सौंपने के लिए 13 जुलाई से धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया.
धार्मिक अनुष्ठान के तहत शनिवार को नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी का मुंडन किया गया. फिर हवन और शुद्धिकरण कर उनका तिल पात्र किया गया. आज यानी 14 जुलाई की सुबह प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पंच पंचतीर्थ स्नान किया. जिसके तहत बदरीनाथ मंदिर के पास मौजूद पंच शिलाओं (पंच शिला, नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरुड़ शिला, मार्कण्डेय शिला) के दर्शन किए. फिर तप्त कुंड, विष्णुपदी गंगा, अलकनंदा, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड में स्नान किया.