उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में जमीन खरीद मामले में एक्टर मनोज बाजपेयी को नोटिस, जानिए पूरा मामला - NOTICE TO ACTOR MANOJ BAJPAYEE

उत्तराखंड में नियमों का उल्लंघन कर जमीनों खरीदने वालों पर कार्रवाई शुरू. मनोज बाजपेयी को भी भेजा गया नोटिस

manoj bajpayee
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 6:18 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड में सख्त भू-कानून की मांग के बाद सरकार ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार बाहरी लोगों द्वारा खरीद गई जमीनों की जांच कर रही है. इस दौरान नियम विरुद्ध जमीन खरीदने वालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है. अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने जमीन खरीद के मामले में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को भी नोटिस भेजा है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल, सरकार के आदेश के बाद तमाम जिलों में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन की जांच की जा रही है. अल्मोड़ा जिले में भी विभिन्न स्थानों में करोड़ों की जमीन खरीदने वाले 23 लोगों को चिन्हित किया है, जिन पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है, जिन्हें नोटिस भी भेजे गए है. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर मनोज वायजपेयी को भी नोटिस जारी हुआ है.

उत्तराखंड में जमीन खरीद मामले में एक्टर मनोज बाजपेयी को नोटिस (VIDEO-ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी के नाम पर लमगड़ा में जमीन खरीदी गई थी. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि,

अल्मोड़ा जिले में जमीन खरीद-फरोख्त के 23 मामले प्रकाश में आए हैं. इनमें सभी को नोटिस जारी किए गए है. मुंबई का एक बड़ा मामला जिसमें 108 नाली जमीन की खरीद की गई थी, उसे राज्य सरकार के पोजेशन में ले लिया गया है. 8 जमीनों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.

जिलाधिकारी ने बताया कि,

फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी ने 2010 में 15 नाली जमीन योग और मेडिटेशन के नाम पर लमगड़ा में ली थी. इस पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है. डीएम ने कहा कि सभी को नोटिस दिए गए हैं. नोटिस के जवाब से यदि संतुष्टि नहीं हुई तो 166 व 167 के तहत संबंधित पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

सीएम धामी का बयान:बता दें कि बीती 27 सितंबर को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून को लेकर प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि उत्तराखंड भू-कानून का उल्लंघन कर प्रदेश में जितनी भी जमीन खरीद गई है, उनकी जांच की जाएगी. जांच के बाद जितनी भी जमीन नियम विरुद्ध खरीदी हुई निकलेगी, उसको सरकार में निहित किया जाएगा.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 14, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details