छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, छत्तीसगढ़ बना चैम्पियन, अगले साल उत्तराखंड करेगा मेजबानी

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है. छत्तीसगढ़ ने इस बार बाजी मारी है.

CHHATTISGARH BECOMES CHAMPION
अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2024, 11:09 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 7:13 AM IST

रायपुर: रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह शामिल हुए. इसके अलावा ओलंपियन मनु भाकर भी इस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहीं. छत्तीसगढ़ ने शानदार खेल का परिचय देते हुए 97 गोल्ड जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि 38 गोल्ड के साथ केरल ने दूसरा स्थान हासिल किया और 38 गोल्ड के साथ ही एमपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पूरे देश से कुल 2920 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

छत्तीसगढ़ ने किया कमाल: इस खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा देखते ही बना. छत्तीसगढ़ ने 97 गोल्ड, 44 सिल्वर, 33 कांस्य पदक के साथ कुल 731 प्वाइंट्स हासिल किया. दूसरे स्थान पर केरल ने 38 गोल्ड, 37 सिल्वर और 27 ब्रॉज हासिल किए. इस तरह कुल अंक 389 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान मध्यप्रदेश ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 26 कांस्य पदक के साथ हासिल किया है. कार्यक्रम में ओलम्पिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. रमन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की.

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन (ETV Bharat Chhattisgarh)

अगले साल उत्तराखंड में वन खेलकूद प्रतियोगिता: समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए अहम होता है उन्होंने सभी खिलाड़ियों का बधाई दी. इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ को इस सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और अन्य विशिष्ट लोगों ने बधाई दी है. विजयी होने पर छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है.कार्यक्रम में उत्तराखंड के वनमंत्री सुबोध उनियाल ने आगामी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता उत्तराखंड में किए जाने की घोषणा की.

वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में मनु भाकर (ETV Bharat Chhattisgarh)

तीसरी बार छत्तीसगढ़ में वन खेलकूद कॉम्पटीशन: अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1992 से हो रहा है. यह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार संपन्न हुआ. यह प्रतियोगिता वनों के संरक्षण पर आधारित है और इसमें वनरक्षक से लेकर विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया.

छत्तीसगढ़ी परंपरा से रूबरू हुए दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी:समारोह में वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में इस खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया है. विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने खेल भावना और मेहमान नवाजी की प्रशंसा की. प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की संस्कृति, परम्परा और स्थानीय गीत-संगीत से प्रतिभागियों को रूबरू कराया गया. राज्य की संस्कृति और खान-पान की विशेषताएं सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ चैंपियन (ETV Bharat Chhattisgarh)

समारोह में बॉलीवुड सिंगर सुवर्णा तिवारी के गीतों ने समां बांधा. इसके अलावा सुप्रसिद्ध बस्तर बैंड और छत्तीसगढ़ की लोकगाथा लोरिक चन्दा की शानदार प्रस्तुति दी गई. समापन समारोह में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव वन ऋचा शर्मा, केन्द्रीय वन महानिरीक्षक, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के.बी. सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने मनाया पानी करमा पर्व, ग्रामीण महिलाओं संग किया करमा नृत्य
ओलंपियन मनु भाकर ने किया बारनवापारा अभ्यारण्य का भ्रमण
जशपुर जंबूरी का समापन, पांच राज्यों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, नेचुरल ब्यूटी के हुए कायल
Last Updated : Oct 21, 2024, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details