झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

स्पेनिश महिला गैंगरेप मामलाः पुलिस के शिकंजे में आए पांच और आरोपी, लूट का सामान भी बरामद - दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप

Spanish woman gang rape case. दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले में शेष पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सभी 8 आरोपी 18-25 आयु वर्ग के हैं.

All accused arrested in Spanish woman gang rape case in Dumka
दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले में शेष पांच आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 8:20 PM IST

जानकारी देते दुमका एसपी

दुमकाः स्पेनिश महिला गैंगरेप मामले का पटाक्षेप जिला पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने शेष बचे पांच आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है. इस वारदात में 18 से 25 आयु वर्ग के कुल आठ युवक शामिल रहे. इन आरोपियों के पास से विदेश दंपती से लूट का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मंगलवार को दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने स्पेनिश महिला गैंगरेप मामले में हुई कार्रवाई पर जानकारी मीडिया को दी. एसपी ने कहा कि आज मंगलवार को कुल आरोपियों में से शेष पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है, सभी 18 से 25 वर्ष के हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये सभी युवक उसी जगह के हैं, जहां दंपती ने अपना टेंट लगाया था और रात में वे विश्राम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इन युवकों के पास से लूट की घड़ी और अन्य कुछ सामान बरामद किए गए हैं हालांकि उनके पास से विदेशी दंपती से लूटे गये रुपये बरामद नहीं हुए.

गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूतः

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पहले यह जानकारी दी गयी थी कि कुल सात युवकों ने घटना को अंजाम दिया. जब पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया तो उन्होंने बताया कि कई युवक वहां मौजूद थे और उनकी संख्या सात से ज्यादा है. जिन तीन युवकों को पुलिस ने 1 मार्च को घटना के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार किया था, उन्होंने भी बताया कि उनकी संख्या आठ थी. एसपी ने कहा कि कुल आठ युवक जो घटना में शामिल थे वे सभी गिरफ्तार हो चुके हैं, इनमें से मंगलवार को जिन पांच की गिरफ्तारी हुई है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सबों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं. घटनास्थल जाकर फॉरेंसिक जांच टीम और सीआईडी के द्वारा जांच की गयी है. इसमें वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं. इस मामले का स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट से आग्रह किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलाई जा सके.

इसे भी पढे़ं- सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई स्पेनिश महिला अपने आगे के सफर के लिए हुई रवाना, प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

इसे भी पढे़ं- स्पेनिश गैंगरेप पीड़िता दुमका से नेपाल रवाना, कहा- अच्छे हैं भारत के लोग, कहीं भी हो सकती है ऐसी घटना, अपराधियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा

इसे भी पढे़ं- दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को पेशी के बाद भेजा जेल, 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details