उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मुख्तार की मौत बाद यूपी में अलर्ट, गाजीपुर में अंसारी परिवार के कब्रों के बीच दफनाया जाएगा शव, खोदाई शुरू - death of Mukhtar Ansari - DEATH OF MUKHTAR ANSARI

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। वहीं, गाजीपुर से मुख्तार का परिवार बांदा के लिए रवाना हो चुका है.

्ेिप
ि्पे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:02 AM IST

Mukhtar Ansari

लखनऊःमाफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। वहीं, गाजीपुर से मुख्तार का परिवार बांदा के लिए रवाना हो चुका है. वहीं, लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस के आला-अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक जारी है. गाजीपुर स्थित आवास पर मुख्तार के बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती होते ही समर्थक पहुंचने लगे थे.

वहीं, मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत की सूचना मिलने के बाद ही मऊ पुलिस हरकत में आ गई और जिले के सारे संवेदनशील जगहों पर फोर्स व बीएसएफ के जवानों को सड़कों पर उतार दिया गया है. इसकी कमान खुद जिले के कप्तान इलमारन व जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने संभाली है.

Mukhtar Ansari

मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा से कई बार विधायक रहा है. 2022 विधानसभा चुनाव में विरासत में इस सीट को अपने बड़े बेटे अब्बास अंसारी के लिए छोड़ दिया और अब्बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा से विधायक हैं. पूर्वांचल की कई सीटों पर मुख्तार अंसारी का दबदबा लगभग दो दशक तक कायम रहा. तबीयत खराब हुआ मौत की सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मूड में आ गया, जिले के सारे संवेदनशील जगह पर भारी फोर्स बल सड़क पर उतार दिया है.

मुख्तार के बड़े भाई अफजाल और शिवगत उल्ला अंसारी देर रात बांदा पहुंच गए. वीडियो कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार का शव परिवार को सौंपा जाएगा.

माता-पिता की कब्र के बगल दफनाया जाएगा मुख्तार का शव : मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर में उसके माता-पिता की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा. वाराणसी डीआईजी गोपी सिंह, गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी, गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया है.

यह कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के आवास से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर है. यहां मुख्तार अंसारी के पिता सुभानउल्लाह अंसारी, माता राबिया बेगम को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. ठीक इसी के बगल में मुख्तार अंसारी के शव को दफनाया जाएगा. यह कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी का पुश्तैनी कब्रिस्तान कहा जाता है. बांदा से पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव पहले मुख्तार के पैतृक आवास पर पहले ले जाया जाएगा. यहां अंतिम रस्म पूरी होगी.

कब्र के लिए गाजीपुर में खोदाई शुरू :मुख्तार अंसारी के लिए साढ़े छह फीट लंबा जबकि ढाई फीट गहरा होगा. बांदा से पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव यूसुफपुर उनके पैतृक आवास पर लाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग जनाजा लेकर पुस्तैनी कब्रिस्तान के लिए जाएंगे. बांदा से शव को गाजीपुर आने में 7 से 8 घंटे का वक्त लग सकता है. हालांकि दफनाने की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. कब्र की खोदाई भी शुरू करा दी गई है. जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया.

आजमगढ़ में पुलिस का फ्लैग मार्च : माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. गुरुवार की देर रात एसपी खुद सड़कों पर उतरे और शहर के संवेदनशील इलाकों का पैदल मार्च किया. एसपी ने बताया कि जनपद में सबकुछ शांत है. एहतियात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें : बांदा में माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, यूपी में अलर्ट जारी, धारा 144 लागू - Death Of Mafia Mukhtar Ansari

Last Updated : Mar 29, 2024, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details