चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
विदित हो कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे पर सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध एम्बुलेंस आती दिखी. जिसे रुकने का इशारा करने पर भागने लगी. इसके बाद पुलिस ने काम्बिंग करते हुए एम्बुलेंस को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें - फिल्म पुष्पा जैसा शराब तस्करी प्लान फेल, पुलिस ने पकड़ ली 20 लाख की शराब, बिहार जा रही थी - FIROZABAD NEWS
पड़ताल के दौरान एम्बुलेंस खाली मिली. इसके बाद बारीकी से पड़ताल की गई, तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. एम्बुलेंस में एम्बुलेंस अटेंडेंट के पास से अलग केबिन बनाकर अंग्रेजी शराब की खेप रखी मिली. उसे पकड़कर थाने लाया गया. एम्बुलेंस से अंग्रेजी शराब की 56 पेटी बरामद हुई. इसके अलावा 3 कूटरचित नम्बर प्लेट भी मिली.
पुलिस की मानें तो, तस्कर हरियाणा मेड से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था और पुलिस से बचने के लिए उसने एम्बुलेंस का सहारा लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदेश यूपी से जुड़ा नम्बर प्लेट और फिर बिहार में बिहार का कूटरचित नम्बर प्लेट एम्बुलेंस लगाकर चलता है, शराब की खेप पटना ले जा रहा था.
सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे से शराब तस्करी में प्रयुक्त एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. ये बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - बंदी के बाद भी बिहार में हो रही थी शराब तस्करी, लखनऊ पुलिस ने किया रूट मैप का खुलासा, दो गिरफ्तार - liquor smuggler arrest - LIQUOR SMUGGLER ARREST