उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

कुंभ मेले में शाही स्नान पर छिड़ी बहस, संत समाज ने 'शाही' शब्द को बताया इस्लामिक, हटाने की मांग - Shahi Snan in Kumbh Mela - SHAHI SNAN IN KUMBH MELA

Prayagraj Kumbh 2025, Shahi Snan in Kumbh अगले साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में होने वाले कुंभ से पहले शाही स्नान को लेकर बहस छिड़ गई है. संत समाज ने शाही स्नान से शाही शब्द हटाने की मांग की है.

Etv Bharat
संत समाज ने 'शाही' शब्द को बताया इस्लामिक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 6:21 PM IST

कुंभ मेले में शाही स्नान पर छिड़ी बहस (ETV Bharat)

हरिद्वार: कुंभ मेले में होने वाले शाही स्नान को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं. संत समाज ने शाही शब्द को इस्लामिक बताते हुए इसे हटाने की मांग की है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि इस विषय पर 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी और भविष्य में प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में होने वाली कुंभ मेले में शाही स्नान का नाम बदलकर राजसी स्नान या किसी अन्य नाम पर विचार किया जाएगा.

साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में होने वाले कुंभ को लेकर अब एक नई चर्चा छिड़ गई है. इसमें शाही स्नान से शाही शब्द हटाने की मांग की गई है, जिस पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बैठक बुलाने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि शाही शब्द को हटाकर शुभ मुहूर्त के अनुसार सभी अखाड़ों की राय लेकर नया शब्द लगाने का निर्णय लिया है.

रविंद्र पुरी महाराज का कहना है कि शाही शब्द उर्दू से जुड़ा शब्द है, जो कि मुगलों के समय में दिया गया था. अभी इसे बदला जाएगा. अखाड़ों की सहमति से इसे बदला जाएगा. रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि 13 अखाड़ों के कई संतों से बात करने के बाद शाही शब्द को गुलामी का प्रतीक बताते हुए इसे हिंदू धार्मिक आयोजनों से हटाने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि जिस जगह पर जिसका शासन रहता है तो वहां की भाषा दैनिक जीवन में आ जाती है. यही भारत वर्ष के साथ हुआ. मध्यकाल के दौरान अक्रांताओं का कुछ जगहों पर इस तरह से प्रभाव बढ़ा कि उनकी भाषा की व्यापकता हमारे दैनिक जीवन के अंदर आ गई. लेकिन अब वक्त बीत चुका है, तो हमें हमारे मूल स्वरूप की तरफ लौटना चाहिए. मध्य प्रदेश शासन ने बहुत अच्छी बात कही कि शाही सवारी को राजसी सवारी कह सकते हैं. यह स्पष्ट है किसी भी शब्द से पराधीनता का आभाष होता है, तो उसे हटा देना चाहिए. इसलिए हम चाहते हैं कि कुंभ मेले के स्नान दिव्य स्नान कहलाने लगे.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 4, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details