नई दिल्ली:दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाले अकासा एयर के विमान QP1335 को बुधवार दोपहर एक बम की धमकी के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट जाना पड़ा. इस घटना ने एयरलाइन संचालन में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को एक बार फिर से जगाया है. विमान, जिसमें 180 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे, दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि बम की धमकी के बाद हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था. विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं अपनाई गईं. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) उषा रंगनानी के अनुसार, विमान को एक आइसोलेशन बे में रखा गया, जहां यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.
धमकी मामले में FIR दर्ज:वहीं, दिल्ली पुलिस इस मामले में सख्त एक्शन के मूड में आ गई है और अब तक 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. जानकारी के अनुसार, ये धमकियां सोशल मीडिया खातों के जरिए आई हैं, जिनमें अलग-अलग उड़ानों को निशाना बनाया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इन धमकियों का आलम यह है कि पिछले 48 घंटों में करीब 12 भारतीय और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. तात्कालिक कार्रवाई के तहत, संबंधित विमानों को मजबूरन डायवर्ट किया गया, लेकिन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.