नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान देने को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता तुगलक रोड थाने में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता को राहुल गांधी की दादी के देश के लिए दिए गए बलिदान को याद दिलाया.
उन्होंने कहा, 'राजनीति इस स्तर तक कभी नहीं गिरी. बीजेपी के नेताओं ने न तो उन्हें चुप कराने की कोशिश की और न ही उनकी टिप्पणी की निंदा की. आपको उनकी टिप्पणी नहीं पसंद है, क्योंकि वह (राहुल गांधी) अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़े वर्ग, श्रमिकों, संविधान को बचाने के बारे में बोलते हैं. हम मौत की धमकियों से नहीं डरेंगे. हमने दिल्ली के पूर्व बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह, शिव सेना विधायक संजय गायकवाड़ और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.'