दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजय भल्ला मणिपुर और वीके सिंह मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त, आरिफ खान बिहार के गवर्नर बनाए गए - VK SINGH MIZORAM GUV

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है.

Ajay Kumar Bhalla appointed Governor of Manipur VK Singh as Mizoram Guv
वीके सिंह मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त, अजय भल्ला मणिपुर और आरिफ खान बिहार के गवर्नर बनाए गए (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 23 hours ago

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्त की है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वर्तमान में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के पास हिंसा प्रभावित मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार है. वहीं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है.

राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्यपालों के नियुक्ति की जानकारी दी. जिसके अनुसार तीन राज्यों के वर्तमान राज्यपालों का तबादला किया गया है. मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अब ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है, जो ओडिशा के वर्तमान राज्यपाल रघुबर दास की जहग लेंगे. दास को राज्यपाल के पद से मुक्त कर दिया गया है.

इसी तरह, बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि केरल के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अब बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यपालों की ये नियुक्तियां अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.

असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल अगस्त 2024 में समाप्त हो गया था. देश के शीर्ष नौकरशाह कैबिनेट सचिव के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद पर भल्ला का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है.उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने ली थी.

पूर्व सेना प्रमुख जनरल विजय कुमार सिंह मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं. वह 2014 से 2024 तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.

यह भी पढ़ें-बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन की भव्य तैयारी, AI से गांधीजी की तस्वीरों को दिया गया आधुनिक रूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details