नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय नागर विमानन क्षेत्र में इजाफे की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' के साथ हवाई यात्रा अब समावेशी और किफायती हो गई है.
पीएम मोदी ने उक्त बातें नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्री-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लाई गई ‘उड़ान’ योजना के तहत 1.4 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं. साथ ही इसने निम्न मध्यम वर्ग एवं छोटे शहरों के लोगों का भी उड़ान भरने का सपना पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते मध्यम वर्ग और उनकी वजह से पैदा हो रही मांग नागर विमानन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है और उड़ान योजना ने हवाई यात्रा को समावेशी एवं किफायती बनाने का भी काम किया है. पीएम ने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों को ‘उड़ान’ योजना की सफलता के लिए अध्ययन करने का सुझाव भी दिया.