उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में वनाग्नि का धुआं वायुसेना के लिए बना बाधा, ऑपरेशन 'अग्निपथ' पर लगा ब्रेक - uttarakhand forest fire - UTTARAKHAND FOREST FIRE

Uttarakhand Forest Fire उत्तराखंड के जंगल इन दिनों भीषण आग से धधक रहे हैं. आलम ये है कि आग बुझाने के लिए वायुसेना का सहारा लिया जा रहा है. इसी बीच चारों तरफ फैला धुआं वायुसेना के लिए मुसीबत बन रहा है, जिससे ऑपरेशन 'अग्निपथ' को बार-बार रोकना पड़ रहा है.

Uttarakhand Forest Fire
धुआं से वायुसेना को आग बुझाने में हो रही परेशानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 1:15 PM IST

Updated : May 7, 2024, 2:08 PM IST

उत्तराखंड में वनाग्नि का धुआं वायुसेना के लिए बना बाधा (ETV Bharat)

श्रीनगर: पौड़ी जिले के जंगल आग से सुलग रहे हैं. आग पर काबू पाने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है. लेकिन चारों तरफ धुआं होने के कारण वायु सेना का ऑपरेशन 'अग्निपथ' दूसरे दिन शुरू नहीं हो सका है. आज सुबह 6 बजे वायुसेना को हेलीकॉप्टर एमआई 17 से आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू करना था, लेकिन लो विजिबिलिटी के कारण पांच घंटे तक हेलीकॉप्टर MI-17 हेलीपैड पर ही खड़ा रहा.

धुआं वायुसेना के लिए बना मुसीबत (ETV Bharat)

धुआं आग बुझाने में डाल रहा खलल:बता दें कि आज सुबह 11 बजे के आसपास वायु सेना के हेलीकॉप्टर एमआई 17 ने उड़ान भरी, लेकिन लो विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर की एक बार टोह लेने के बाद ऑपरेशन को फिर बंद करना पड़ा. अब वायु सेना धुआं हटने का इंतजार कर रही है. वहीं, वायु सेना के सामने धुआं और बड़े-बड़े बिजली के टावरों में झूलते हुए तार भी समस्या बनकर उभर रहे हैं. एमआई 17 से लटकी बेबी बास्केट को भी वायु सेना को संभालकर उड़ाना पड़ रहा है. ये बेबी बास्केट हेलीकॉप्टर से 20 मीटर लंबी तारों से लटकी हुई रहती है.

आग बुझाने में जुटा वन विभाग:श्रीनगर के वन क्षेत्राधिकारी आरपी कुकरेती ने बताया कि आज क्षेत्र की तरफ आग की सूचना मिली थी, जिसको लेकर वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है, जबकि कल देर शाम स्वीत की तरफ भड़की आग पर वनकर्मियों ने काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि आज श्रीनगर के आसपास किसी भी तरफ की वनाग्नि की सूचना नहीं मिली है.

धुआं हटते ही शुरू होगा ऑपरेशन:पौड़ी के रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि सोमवार को भी लो विजिबिलिटी थी. जिसके कारण दो बार ही आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था. जैसे ही धुआं हटता है, वैसे ही वायु सेना आग को बुझाने का कार्य शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि हवा में धुंध काफी है. जिसके कारण एमआई 17 को उड़ाने में पायलटों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है. वहीं, अगर मौसम साफ होता है, तो आज वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी, अदवानी और खिरसू में आग बुझाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 7, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details