दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद: अमित शाह ने 'रथ यात्रा' से पहले जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की - Amit Shah Gujarat Jagannath Temple - AMIT SHAH GUJARAT JAGANNATH TEMPLE

Amit Shah Gujarat Jagannath Temple: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह वार्षिक रथ यात्रा से पहले अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की. इस दौरान उनकी पत्नी सोनल शाह भी मौजूद थीं.

Amit Shah Gujarat Jagannath Temple
जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' में हिस्सा लेते अमित शाह. (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 7:26 AM IST

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह 2024 की रथ यात्रा से पहले जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की. जगन्नाथ मंदिर में उनके साथ उनकी पत्नी सोनल शाह भी थीं. भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा का 147वां संस्करण 7 जुलाई को अहमदाबाद में होगा, जहां पुलिस के अनुसार लाखों भक्तों को आकर्षित करने वाले इस आयोजन की सुरक्षा के लिए 15,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

अहमदाबाद पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि आज भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा निकलेगी. इस रथ यात्रा के लिए पुलिस ने रिहर्सल कर ली है. 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है...सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी जैसी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के तीन रथों; नंदीघोष, दर्पदलन और तलध्वजा को पुरी श्रीमंदिर के सिंहद्वारा लाया गया. माना जाता है कि रथ यात्रा, जिसे रथ महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है, पुरी के जगन्नाथ मंदिर जितनी ही पुरानी है.

न्यूजीलैंड से लेकर लंदन और दक्षिण अफ्रीका तक बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला यह त्यौहार पवित्र त्रिदेवों की अपनी मौसी देवी गुंडिचा देवी के मंदिर तक की यात्रा को दर्शाता है, और आठ दिनों के बाद वापसी की यात्रा के साथ समाप्त होता है. भव्य रथ यात्रा लाखों भक्तों को आकर्षित करती है. यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजनों में से एक है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details