बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पहली बार बिहार आ रहे 'मामा' BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, किसानों से भी मुलाकात करेंगे - shivraj singh chouhan bihar visit - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN BIHAR VISIT

Shivraj Singh Chouhan Bihar Visit: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री आज पहली बार बिहार आने वाले हैं. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रामफल मंडल के शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

shivraj singh chouhan bihar visit
शिवराज सिंह चौहान का बिहार दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 10:55 AM IST

पटना:बीजेपी हर वर्ष स्वर्गीय रामफल मंडल के शहादत दिवस पर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करती है, जिसमें भाजपा के बड़े नेता भी शामिल होते हैं. आज पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रामफल मंडल के शहादत दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया है.

पहली बार बिहार आ रहे हैं 'मामा': इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार में भाजपा कोटे के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. दरअसल बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. उसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले नेताओं को बिहार आने का आमंत्रण दिया जा रहा है.

पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा: शिवराज सिंह चौहान की गिनती बीजेपी के बड़े पिछड़े चेहरे के रूप में होती है. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हीं के नेतृत्व में पिछली बार मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. लेकिन बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए शिवराज सिंह चौहान की जगह पर मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया.

कृषि मंत्री की अहम जिम्मेदारी:बीजेपी के इस निर्णय को लेकर कई तरह के राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हुई, लेकिन 2024 में बीजेपी ने उन्हें विदिशा से लोकसभा का टिकट दिया और शिवराज सिंह चौहान 8 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीते. मोदी मंत्रिमंडल में उनको अहम जिम्मेदारी दी गई और वह देश के कृषि मंत्री बने.

आगामी विधानसभा चुनाव पर नजर: शिवराज सिंह चौहान बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के बीजेपी के प्रभारी हैं. अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पिछड़ा वोटरों को साधने के लिए बीजेपी के बड़े चेहरे अभी से इस मिशन में जुट गए हैं. स्वर्गीय रामफल मंडल के शहादत दिवस पर शिवराज सिंह चौहान का इस कार्यक्रम में शामिल होना इसी रूप में देखा जा रहा है.

अति पिछड़ों को साधने का प्रयास:आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर सभी राजनीतिक दल वोटरों को साधने के जुगत में लग गए हैं. बीजेपी भी अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सम्राट चौधरी के जगह पर कलवार समुदाय से आने वाले दिलीप जायसवाल को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई. जातीय संतुलन को बनाने के लिए बीजेपी ने अति पिछड़ा के हाथ में बिहार बीजेपी की कमान और पिछड़ा समुदाय से आने वाले सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री एवं सवर्ण समुदाय से आने वाले विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया है.

कार्यकर्ताओं को शिवराज देंगे टिप्स: आज शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे तैयारी करनी है, वह भी बताएंगे. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं में जबरदस्त पकड़ है. मध्य प्रदेश में महिलाएं एवं लड़कियां उनको मामा कह कर पुकारती हैं. लाडली बहन योजना शिवराज सिंह चौहान की सफल योजना थी. आम लोगों से नेताओं को कैसे कनेक्ट होना चाहिए आज शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं को इसका टिप्स देंगे.

किसानों से होगी मुलाकात: बिहार में कृषि क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. आज शिवराज सिंह चौहान इन किसानों से भी मिलेंगे. बिहार में कृषि क्षेत्र में कैसे व्यापक सुधार हो और केंद्र सरकार के द्वारा क्या-क्या और सुविधाएं मिलनी चाहिए आज इन किसानों के साथ मिलकर शिवराज सिंह चौहान जानेंगे.

कौन थे रामफल मंडल: स्वर्गीय रामफल मंडल मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले थे. सीतामढ़ी के बाजपट्टी के रहने वाले रामफल मंडल ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था. इसी आंदोलन में अंग्रेजों द्वारा सीतामढ़ी में गोली कांड हुआ था, जिसमें अनेक लोग अंग्रेजों की गोली के शिकार हुए थे. 19 साल की अवस्था में रामफल मंडल ने गोली चलाने का ऑर्डर देने वाले एसडीओ एवं सिपाही को कुल्हाड़ी से काट दिया था. रामपाल मंडल को अंग्रेजों ने गिरफ्तार किया और मात्र 19 साल की अवस्था में उनको फांसी दे दी गई थी. उन्हीं के शहादत दिवस के अवसर पर बीजेपी प्रतिवर्ष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करती है.

ये भी पढ़ें

PM Modi Visit MP: चुनाव से पहले बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, 25 सितंबर को 10 लाख कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

तो क्या 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पशुपति पारस? कार्यकर्ताओं से कहा- 'कुछ भी हो सकता है, तैयार रहें' - Pashupati Kumar Paras

Last Updated : Aug 23, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details