आगरा: बीती रात आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के थाना इरादत नगर क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्डों को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन होमगार्ड ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. हादसे में एक होमगार्ड ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है. हादसे के बाद आक्रोशित होमागार्डों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती मध्य रात्रि के सैंया सर्किल के थाना इरादत नगर क्षेत्र में सैंया मार्ग में लुहेटा मोड़ की है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दस सदस्यीय पुलिस टीम वाहनों को चेकिंग कर रही थी. टीम में सात होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. इसी दौरान शमशाबाद सैंया की ओर से एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में गुजरा.
टीम ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. इस दौरान तीन होमगार्ड रक्षाराम वर्मा, कौशल किशोर ओझा और उमेश मिश्रा ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. दर्दनाक हादसे में होमगार्ड उमेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक होमगार्ड ट्रैक्टर में फंसकर एक किमी. तक घसिटता चला गया. एक किमी. पर चालक ने होगमार्ड को निकाला. इसके बाद वह भाग गया.