आगरा :आगरा वायुसेना स्टेशन परिसर में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली थी. इसके अगले ही दिन मंगलवार की रात को लेफ्टिनेंट की पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ने भी दिल्ली में सुसाइड कर लिया. रेनू आगरा में ही एमएनएस (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) कैप्टन थीं.
वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए भाई के साथ दिल्ली एम्स गईं थीं. वहां वह दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी के गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में रुकी थीं. यहां बुधवार की सुबह उनका शव मिला. पास में एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें लिखा था कि पति के साथ ही उनके शव का भी अंतिम संस्कार किया जाए.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट का आगरा में किया गया अंतिम संस्कार. (Video Credit; ETV Bharat) वहीं दीपावली से पहले 24 घंटे में पति और पत्नी की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. बुधवार की देर शाम को रेनू के शव को आगरा लाया गया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट और उनकी पत्नी के शव आगरा वायुसेना परिसर में रखे गए थे. गुरुवार की दोपहर में दीनदयाल दीप के शव का ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. जबकि रेनू तंवर का अंतिम संस्कार कहां होना है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
खाना खाने के बाद सोने गए, सुबह मिली लाश :बिहार नालंदा के बिहार शरीफ जिले के गांव मोरारा के रहने वाले 32 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप की तैनाती आगरा वायु सेना स्टेशन में थी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने राजस्थान की कैप्टन रेनू तंवर से दिसंबर 2022 में प्रेम विवाह किया था. पत्नी रेनू तंवर की पोस्टिंग आगरा एमएनएस में थी. दंपती वायुसेना परिसर स्थित आवास में रहते थे. फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप ने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली थी.
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट सोमवार रात खाना खाने के बाद अपने आवास में सोने गए थे. मंगलवार सुबह देर तक वह नहीं जागे तो स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. कोई हरकत न होने पर उसने अधिकारियों को बताया. कमरे का दरवाजा तोड़ने पर दीनदयाल दीप का शव मिला था. मंगलवार दोपहर में मौके पर पहुंचकर जांच की थी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.
अंतिम संस्कार के दौरान कई अफसर मौजूद रहे. (Photo Credit; ETV Bharat) मेस में तैनात हवलदार ने दी जानकारी :एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप के आत्महत्या के समय पत्नी रेन तंवर आवास में नहीं थीं. वह 14 अक्टूबर को दिल्ली गईं थीं. उनके पति के सुसाइड के बाद थाना शाहगंज पुलिस ने कैप्टन से संपर्क करने का प्रयास किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ.
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी के डीसीपी सुरेंद्र कुमार चौधरी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में कैप्टन रेनू तंवर ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली.
दिल्ली कैंट के 25 पोलो रोड स्थित ऑफिसर्स मेस में तैनात हवलदार दिनेश कुमार ने आर्मी अफसर को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीसीआर कॉल पर पुलिस पहुंची थी. गेस्ट हाउस के कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी. कमरे का दरवाजा तोड़ने पर अंदर कैप्टन रेनू तंवर का शव मिला. पुलिस ने कैप्टन रेनू तंवर के झुंझुनू (राजस्थान) निवासी पिता गोवर्धन को इसकी सूचना दी. मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी गई है
पति का हाथ साथ में रखकर करें अंतिम संस्कार :एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि परिजन और वायसेना अधिकारियों पूछताछ में ये सामने आया है कि एमएनएस कैप्टन रेनू तंवर अपने भाई सुमित के साथ मां कौशल्या का इलाज कराने दिल्ली एम्स गईं थीं. मंगलवार रात को वह दिल्ली कैंट स्थित अधिकारी गेस्टहाउस में आ गई थीं. जबकि भाई व मां एम्स में ही थे. पति के सुसाइड के बाद रेनू टेंशन में थीं.
दिल्ली पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें रेनू तंवर ने लिखा कि पति के साथ अंतिम संस्कार किया जाए. मेरा हाथ पति के हाथ पर रखा जाए. वहीं दंपत्ति की आत्महत्या की वजह जानने के लिए वायु सेना के अफसर जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :आगरा में वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने किया सुसाइड; रात में साथियों संग खाया खाना, हंसी-मजाक के बाद चले गए थे सोने