राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

RE NEET के बाद अब RE CUET, 19 जुलाई को होगी दोबारा परीक्षा, जानें कब आएंगे परिणाम - RE CUET EXAM - RE CUET EXAM

एनटीए ने CUET UG के आयोजन की अव्यवस्थाओं व खामियों से प्रभावित कैंडिडेट्स की शिकायतों का निस्तारण किया है. इसके तहत अब दोबारा एग्जाम आयोजित होगा. यह परीक्षा 19 जुलाई को होगी. इसके लिए रविवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया.

RE CUET EXAM
RE NEET के बाद अब RE CUET (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 7:54 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आयोजन की अव्यवस्थाओं व खामियों से प्रभावित कैंडिडेट की शिकायतों का निस्तारण किया है. इसके तहत प्रभावित कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जाम होगा. यह परीक्षा 19 जुलाई को होगी. इसके लिए रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. साथ ही बताया गया कि यह एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( सीबीटी) मोड पर आयोजित होंगे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रभावित अभ्यर्थियों को यह सूचना व सब्जेक्ट कोड ईमेल पर जारी कर दिए गए हैं. साथ ही जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे नीट यूजी एग्जाम की तरह ही यह परीक्षा भी दोबारा आयोजित होगी. आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 15 से लेकर 18 मई के बीच ऑफलाइन मोड पर हुआ था. वहीं, ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) पर 21, 22 और 24 को आयोजित हुई थी. ऑनलाइन मोड पर आयोजित परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स को आपत्ति थी.

इसे भी पढ़ें -प्रोविजनल आंसर की, रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट व क्वेश्चन पेपर जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति - CUET UG Answer Key 2024

दोबारा होगी प्रक्रिया, फिर जारी होगा परिणाम :देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 के प्रश्नपत्रों, प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं व रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स पर आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा 9 जुलाई को समाप्त हो गई थी. आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति ने निर्णय लिया है. उसके बाद जल्द ही फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी जाएगी. फाइनल उत्तर तालिकाओं के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. हालांकि, अब दोबारा परीक्षा होगी. इसके बाद प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स दोबारा एग्जाम देने वाले कैंडिडेट की जारी होगी, जिसके बाद आपत्तियां ली जाएगी और फिर परिणाम जारी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details