कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आयोजन की अव्यवस्थाओं व खामियों से प्रभावित कैंडिडेट की शिकायतों का निस्तारण किया है. इसके तहत प्रभावित कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जाम होगा. यह परीक्षा 19 जुलाई को होगी. इसके लिए रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. साथ ही बताया गया कि यह एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( सीबीटी) मोड पर आयोजित होंगे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रभावित अभ्यर्थियों को यह सूचना व सब्जेक्ट कोड ईमेल पर जारी कर दिए गए हैं. साथ ही जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे नीट यूजी एग्जाम की तरह ही यह परीक्षा भी दोबारा आयोजित होगी. आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 15 से लेकर 18 मई के बीच ऑफलाइन मोड पर हुआ था. वहीं, ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) पर 21, 22 और 24 को आयोजित हुई थी. ऑनलाइन मोड पर आयोजित परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स को आपत्ति थी.