बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'NDA 400 पार नहीं करेगा, बिहार में लगेगा तगड़ा झटका', जिन्होंने पहली बार की थी मोदी के PM बनने की भविष्यवाणी उनका बड़ा दावा - ACHARYA VINAMRA Vishwas - ACHARYA VINAMRA VISHWAS

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार वह महज कुछ घंटे में पता चल जाएगा. इस बीच भविष्यवाणी भी जमकर की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

आचार्य विनम्र विश्वास
आचार्य विनम्र विश्वास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 8:05 PM IST

आचार्य विनम्र विश्वास (Etv Bharat)

पटना :लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने में अब कुछ घंटे ही बाकी है. इससे पहले अलग-अलग लोगों का दावा है कि भारत की राजनीति में क्या कुछ होने वाला है. एग्जिट पोल ने अपना काम कर दिया है. अब ज्योतिष विद्या के तहत भी इस चुनाव के अनुमान लगाए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने ऐसे ही एक विद्वान, ज्योतिष हठ विद्या में पारंगत आचार्य विनम्र विश्वास से बात की.

फिर से PM बनेंगे मोदी :आचार्य विनम्र विश्वास का दावा है कि सबसे पहले उन्होंने ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था कि वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उनकी भविष्यवाणी सच हुई और नरेंद्र मोदी एक बार नहीं, दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं. आचार्य विनम्र विश्वास का दावा है कि तीसरी बार भी पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं आचार्य विनम्र विश्वास ने दावा किया कि उड़ीसा में सरकार बदलेगी.

400 पार नहीं जाएगा NDA :जब आचार्य विनम्र विश्वास से पूछा गया कि एनडीए की स्थिति 2024 में क्या होगी तो, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, ''एनडीए 400 के अंदर रहेगा. 400 पार नहीं करेगा. नारा जो भी लगा लें लेकिन, यह 400 के अंदर रहेंगे. लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री तपस्या करने गए हैं तो कैमरा लेकर गए हैं, तो क्या राहुल गांधी मंदिर जाते हैं तो कैमरा लेकर नहीं जाते हैं? तेजस्वी यादव जाते हैं तो कैमरा लेकर नहीं जाते हैं? नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे या उससे पहले भी हिमालय में जाकर साधना करते थे. डॉक्टर मनमोहन सिंह भी प्रधानमंत्री थे. कितनी बार वह हिमालय या फिर कन्याकुमारी गए हैं. उनको कितने लोग याद कर रहे हैं.''

उड़ीसा में परिवर्तन होगा :विनम्र विश्वास में दावा किया है कि इस बार भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत रहेगी. अपने बलबूते बीजेपी सरकार बनाएगी. एनडीए की सहयोगी उनके साथ रहेंगे. 303 से बीजेपी ऊपर जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व की कोई भी शक्ति प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती है. बिहार में 30 प्लस रहेगा. लेकिन 40 तो नहीं जाएगा. बिहार में 7-8 सीट एनडीए की घटेगी. साउथ से भाजपा की सीटें बढ़ेगी, बंगाल से भाजपा की सीटें बढ़ेंगी, उत्तर प्रदेश में भी सीटों की बढ़ोतरी होगी, उड़ीसा में भी सीट बढ़ोतरी होगी. आचार्य विनम्र विश्वास ने दावा किया कि उड़ीसा में सत्ता परिवर्तन होगा.

2013 में नरेंद्र मोदी से मिलकर कहा था : आचार्य विनम्र विश्वास बताते हैं कि वह प्रधानमंत्री के करीब इसलिए गए क्योंकि उनके पिता आरएसएस से जुड़े हुए थे. उन्होंने भाजपा के लिए काम किया है. तो उन्होंने अपने विद्या के तहत उनको बताया था कि वह गुजरात से निकलकर प्रधानमंत्री बनेंगे. यह बात उन्होंने 2013 में ही बता दिया था. ईटीवी भारत ने कहा कि उस समय तो नरेंद्र मोदी की चर्चा चलने लगी थी तो, आचार्य विनम्र विश्वास ने बताया कि अभी चर्चा योगी आदित्यनाथ की भी चल रही है वह तो प्रधानमंत्री नहीं बने.

''मैंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो, वह बने. लोग तो कहते थे कि अमित शाह भी प्रधानमंत्री बनेंगे, लोग यह भी कहते हैं कि राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन यह लोग तो प्रधानमंत्री बने नहीं. मैं नरेंद्र मोदी से मिलकर कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे.''- आचार्य विनम्र विश्वास, ज्योतिष हठ विद्या

आध्यात्म देशहित में होना चाहिए :जब उनसे यह पूछा गया कि आखिर आपने कौन से विद्या के तहत यह बात बताई थी तो, आचार्य विनम्र विश्वास कहते हैं मुझे अपनी साधना पर विश्वास है. मेरी अपनी साधना है. मेरी उपराशक्ति है. ना मैं ज्योतिष हूं, ना पंडित हूं, ना मैं पुरोहित हूं, ना मैं संत हूं, ना महात्मा हूं, जो देश हित के लिए होता है मैं वही करता हूं. आध्यात्म देश हित के लिए होता है. साइंटिस्ट या वैज्ञानिक आविष्कार देश के लिए करता है, समाज के लिए करता है. जो आध्यात्मिक शक्तियां हैं वह बेचने के लिए नहीं होती हैं. जिसके पास आध्यात्मिक शक्ति होती है वह देश के लिए काम करता है.

''हम गोपनीय रूप से देश हित में कार्य करते हैं. मेरा कोई ब्रांच नहीं है. ना आश्रम है. मैं किसी से कुछ लेता नहीं हूं. बाबूलाल मरांडी चुनाव हारे हुए थे, उनको भाजपा में सम्मिलित कराकर उनको चुनाव लड़वाया. चिराग पासवान को एनडीए में रहने को कहा था. मैं नाम नहीं लूंगा बहुत लोग हैं. जिनका मैं पर्दे के पीछे काम करता हूं. मैं सामने आ जाऊंगा तो मुझे अपना आध्यात्म बेचना पड़ेगा और मैं सामने नहीं आता हूं.''- आचार्य विनम्र विश्वास, ज्योतिष हठ विद्या

'संबंध गुप्त हैं' :आचार्य विनम्र विश्वास कहते है मैं बहुत साल के बाद कमरे पर इसलिए आया हूं कि सीतामढ़ी में मां सीता उपेक्षित हैं. राम का तो उद्धार हो गया लेकिन, मां सीता का उद्धार नहीं हुआ है. जब तक मां सीता नहीं तो राम नहीं, सीता-राम होता है. मेरे पास हारे हुए लोग आते हैं, मेरे पास जीते हुए लोग नहीं आते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसे संपर्क किया तो, उन्होंने इस बात को टाल दिया. उन्होंने कहा कि संपर्क किया या नहीं किया, यह गुप्त बातें हैं. मेरे भीतर के संबंध है. मुझे दिखाना नहीं है कि प्रधानमंत्री से मेरे संबंध है या किससे संबंध हैं.

ये भी पढ़ें :-

'चौकन्ना रहना, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है', लालू ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा - Lalu Yadav

'4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

एग्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार उत्साहित, वेट एंड वॉच की स्थिति में पटना के निवेशक - Stock market all time high

Last Updated : Jun 3, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details