उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- आज मुक्त हो गए; प्रियंका गांधी की हो रही तौहीन, पार्टी ने सनातन को खत्म करने की खाई कसम

कांग्रेस से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो मां-बहन का सम्मान नहीं करता वह देश का सम्मान क्या करेगा? कांग्रेस से वह मुक्त हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:12 PM IST

कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद मीडिया से बात करते आचार्य प्रमोद कृष्णम

संभल:कांग्रेस से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी पर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि वह राम और राष्ट्र पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आज वह पूरी तरह से मुक्त हो गए हैं. कांग्रेस में प्रियंका गांधी की तौहीन हो रही है. वहीं, सचिन पायलट भगवान शिव की तरह जहर पी रहे हैं.

संभल के ऐंचौडा कंबोह स्थित अपने आवास पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से निष्कासन के बाद रविवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता. निष्कासन बहुत छोटी चीज है. वह अपने प्राणों को भी न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं. लेकिन, राष्ट्रीय अस्तित्व और राष्ट्रीय अस्मिता और सनातन पर कोई समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वह आज मुक्त हो गए. उन्हें गर्व हो रहा है कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करने कल्कि धाम आ रहे हैं.

विपक्ष पीएम मोदी से करता है नफरत:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष होना बहुत जरूरी है. लेकिन, अगर विपक्ष एक व्यक्ति से नफरत करता हो और नफरत करना सिखाता हो तो देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का अर्थ यह नहीं होता कि वह प्रधानमंत्री से नफरत करे. मौजूदा विपक्ष प्रधानमंत्री से नफरत करते हुए भारत से नफरत करने लगा है. वह पवित्र भाव से कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस को नहीं छोड़ा है. उन्होंने छात्र जीवन में स्वर्गीय राजीव गांधी को जो वचन दिया था, वह नहीं तोड़ा है. लेकिन, अब वह पूरी तरह से मुक्त हो गए हैं. आज से वह भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे.

इसे भी पढ़े-आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता

जो मां-बहन का सम्मान नहीं करता, वह देश का क्या करेगा:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह आजीवन संकल्प लेते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहेंगे. कांग्रेस पार्टी में आज मायूसी की लहर है. आज कांग्रेस का हर नेता पूछ रहा है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम का कसूर क्या है? क्या वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में गए थे? क्या उनका कसूर यह है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले? वह हाथ जोड़कर उन सभी कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उनका साथ दिया. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि वह उन सभी नेताओं से पूछते हैं कि जो शख्स अपनी मां और बहन का सम्मान नहीं कर सकता वह देश का सम्मान क्या करेगा? जो सबकी विरासत को नहीं संभाल सकता, वह देश को क्या संभाल सकता है? उन्होंने कहा कि राजनीति छोटी है. लेकिन, राष्ट्र बड़ा है. हम सभी मिट जाएंगे. लेकिन, यह राष्ट्र नहीं मिटना चाहिए.

राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं: बीजेपी में जाने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन्हें अभी नहीं पता वह कहां जाएंगे. उन्होंने एक-एक कर कांग्रेस के नेताओं के पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह अयोग्य और अक्षम नेतृत्व बताया. उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को लेकर सभी पार्टी के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उनहोंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना उनके लिए बहुत छोटी बात है. राम और राष्ट्र पर वह कभी समझौता नहीं करेंगे. कल्कि महोत्सव में गांधी परिवार के आज तक शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम का न्यौता ठुकरा दिया हो वह कल्कि धाम के न्योते को क्या स्वीकार करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष रबड़ स्टैंप की तरह: गांधी परिवार का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उन्होंने सनातन को खत्म करने की कसम खाई है. कांग्रेस की वर्तमान हालत के लिए वह जिम्मेदार नहीं है. बल्कि वह लोग जिम्मेदार हैं, जो पिछले कई सालों से फैसले लेते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी का कारण क्या भगवान राम हैं, या कल्कि भगवान हैं या फिर वह लोग हैं, जो कांग्रेस के फैसले लेते आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है. लेकिन, भगवान शिव की तरह वह जहर पिए जा रहे हैं. उसी तरह प्रियंका गांधी की बड़ी तौहीन हो रही है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की तुलना रबड़ स्टैंप से की. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 19 फरवरी के बाद कांग्रेस को लेकर वह बड़ा खुलासा करेंगे.

यह भी पढ़े-कांग्रेसी नेता का आरोप- सरकारी जमीन कब्जाकर कल्किधाम बना रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीएम को भेजी चिट्ठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details