उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, कांग्रेस को हिंदुओं पर भरोसा नहीं इसलिए प्रियंका को वायनाड से टिकट दिया - acharya pramod krishnam - ACHARYA PRAMOD KRISHNAM

Acharya Pramod Krishnam Attack on Congress: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

acharya pramod krishnam attacked congress for contest priyanka gandhi from wayanad by election told reason
acharya pramod krishnam attacked congress for contest priyanka gandhi from wayanad by election told reason (photo credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 1:14 PM IST

Acharya Pramod Krishnam Attack on Congress: गाजियाबादः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर से कांग्रेस को घेरा है. इस बार उन्होंने प्रियंका गांधी को टिकट दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही दावा किया है कि कांग्रेस को हिंदुओं पर भरोसा नहीं है इसलिए प्रियंका गांधी को वायनाड से लड़ाया जा रहा है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस का सबसे लोकप्रिय चेहरा है. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहिए था. उन्हें कांग्रेस की कमान सौंपनी चाहिए. उपचुनाव में लोकसभा का टिकट देकर उनका कद और छोटा किया जा रहा है. फिर भी वह नई पारी शुरू कर रहीं हैं तो उसके लिए बधाई.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी को लड़ाकर ये बात सिद्ध कर दी है कि कांग्रेस को हिंदुओं पर भरोसा नहीं हैं. यदि कांग्रेस को हिंदुओं पर भरोसा होता तो प्रियंका गांधी को कहीं और से चुनाव लड़ाया जाता. आपको बता दें आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते चुनाव से पहले कई ऐसे बयान दिए थे जिन्हें लेकर कांग्रेस काफी असहज हो गई थी. वहीं, पीएम मोदी को संभल में कल्कि धाम में बुलाकर भी चर्चा में रहे थे. पीएम मोदी भी मंच से आचार्य कृष्णम की तारीफ कर चुके हैं. कल जब राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी तो कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वहां से उतारने का ऐलान कर दिया. इसी को लेकर आचार्य कृष्णम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही प्रियंका गांधी का कद घटाने की बात कही है.



ये भी पढ़ेंः पतंजलि योगपीठ के नाम पर ठगी कर रहे साइबर जालसाज, आचार्य बालकृष्ण बोले- हम कुछ नहीं कर पा रहे

ये भी पढ़ेंः दस वजहें, आखिर राहुल गांधी ने क्यों नहीं छोड़ा UP, क्यों प्रियंका के जिम्मे साउथ, क्या तुरूप का इक्का बनीं अमेठी-रायबरेली सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details