नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में एक जवान को गोली लगी. ITBP हेडक्वॉर्टर में ये घटना हुई. जवान को कांधे में गोली लगी है. काफी खून बह जाने से जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. जवान को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.
एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान घायल: बताया जा रहा है कि ITBP हेडक्वॉर्टर में एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान को गोली लगी. घायल जवान का नाम मनीष एम है, जो केरल के कोल्लम जिले का रहने वाला है. ITBP 53 बटालियन के जवान की नक्सल प्रभावित नारायणपुर में ड्यूटी लगी है.
कब की है घटना: बुधवार सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच नक्सली मोर्चे पर तैनात जवान से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई जिसमें जवान को कंधे में गोली लग गई. गोली लगने से आईटीबीपी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.