राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

परिवहन अधिकारी के दस ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया मामला - ACB SEARCH OPERATION

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर एसीबी ने जयपुर में परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर तलाशी ली.

ACB की कार्रवाई
ACB की कार्रवाई (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 12:35 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 1:51 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में परिवहन विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तलाशी अभियान चलाया है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया और न्यायालय से आदेश लेकर दस ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में संपत्ति के दस्तावेज, बैंक खातों और लॉकर से संबंधी कागजात, नकदी और आभूषणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. एसीबी के एएसपी भागचंद ने बताया कि सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इस पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया. कोर्ट के आदेश पर जयपुर में दस ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है. फिलहाल, सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है.

कार्यालय-आवास के साथ रिश्तेदारों के घर भी शामिल : उन्होंने बताया कि संजय शर्मा के विद्याधर नगर स्थित कार्यालय के साथ ही वैशाली नगर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उनके भाई सहित अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है. एक प्लॉट पर भी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इन ठिकानों पर संपत्ति, बैंक खातों और लॉकर, नकदी व आभूषणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. तलाशी में मिले साक्ष्य और शिकायत में मिली जानकारी का मिलान कर आगे जांच आगे बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के नामी कोचिंग संस्थान के कई ब्रांचों पर रेड, दिल्ली, जयपुर सहित कई जगह कार्रवाई - IT RAID

ज्वैलर संस्थान में भी तलाशी : एसीबी की एक टीम वैशाली नगर स्थित एक ज्वैलर संस्थान में भी एसीबी की टीम ने तलाशी ली है. माना जा रहा है कि संजय शर्मा ने इस ज्वैलर से गोल्ड के बदले लेन-देन किया है. ऐसे में ज्वैलर का रिकॉर्ड भी एसीबी की टीम खंगाल रही है. इसके साथ ही भरतपुर और उत्तर प्रदेश में स्थित ठिकानों पर भी एसीबी की टीमें सर्च कर रही हैं. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में एसीबी की टीमों ने यह तलाशी अभियान चलाया है.

Last Updated : Jan 23, 2025, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details